Baking Soda Vs Baking Powder: बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में आप भी होते हैं कन्फ्यूज, तो यहां जानें दोनों के बीच ये 3 अंतर

Baking Soda Vs Baking Powder: बेकिंग सोडा और बेकिंग पाइडर दोनों ऐसी चीजें है जिनका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. लेकिन बहुत से लोगों को ये लगता है कि ये दोनों एक ही है, तो हम आपको बता दें कि बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर दोनों अलग अलग चीजें है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Baking Soda Vs Baking Powder: बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खट्टी चीजों जैसे दही, छाछ और नींबू के रस में किया जाता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेकिंग सोडा से जले बर्तनों को साफ किया जा सकता है.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खट्टी चीजों दही, छाछ और नींबू में किया जाता है
बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल केक बनाने में किया जाता है.

Baking Soda Vs Baking Powder: बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर दोनों ही चीजें खाने को फुलाने के लिए यूज़ की जाती हैं. जब इन्हें आटे या मैदा में मिलाया जाता है, तो ये चीजों के साथ रिएक्ट कर उन्हें फुलाने का काम करती है. लेकिन दोनों को अलग-अलग तरीके से यूज़ किया जाता है. बेकिंग सोडा और बेकिंग पाइडर दोनों ऐसी चीजें है जिनका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. लेकिन बहुत से लोगों को ये लगता है कि ये दोनों एक ही है तो हम आपको बता दें कि बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर दोनों अलग अलग चीज है. जिनका इस्तेमाल भी अलग-अलग कामों के लिए किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको बताते है बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर के इस्तेमाल के बारे में-

बेकिंग सोड़ा और बेकिंग पाउडर में क्या अंतर ऐसे जानेंः

1. बेकिंग पाउडर चिकना मुलायम मैदे के जैसे होता है, लेकिन बेकिंग सोडा दरदरा होता है.

2. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खट्टी चीजों जैसे दही, छाछ और नींबू के रस में किया जाता है, लेकिन बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल नमी वाली चीजों के लिए किया जाता है.

3. कोई भी नान, भटूरा जैसी चीजों को बनाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है, वही केक और बेकरी जिन्हे तला नहीं जाता उनमें बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

फिश विद व्हाइट सॉस रेसिपी

सेवई उपमा रेसिपी

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है.

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप इन जरूरी कामों के लिए कर सकते हैंः

1. बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल आप खाना के अलावा कपड़े साफ करने में कर सकते है. अगर आपके कपड़े ज्यादा गंदे हो तो उन्हे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते है.

Advertisement

2. घर की सफाई फ्लोर और टाइल्स को चमकाने का काम भी बेकिंग सोडा से किया जा सकता है.

3. खाना पकाने के बर्तन कभी-कभी बहुत अधिक जल जाते हैं जिन्हे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता तब आप बेकिंग सोडा से उन जले बर्तनों को साथ कर सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें

World Heart Day 2020: आज है वर्ल्ड हार्ट डे, हार्ट को हमेशा हेल्दी रखने के लिए इन 4 फूड का करें सेवन

Indian Cooking Tips: लहसुन प्याज के बिना घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाएं ये शानदार करी, देखें रेसिपी वीडियो

High-Protein Diet: वेट लॉस और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए अपनी डाइट में मूंग दाल को शामिल करें!

Benefits Of Blueberries: ब्लूबेरी या (नीलबदरी) के आश्चर्यचकित करने वाले ये 5 स्वास्थ्य लाभ!

High-Protein Diet: इन सात तरीकों का इस्तेमाल कर चने से बनाएं ये दिलचस्प व्यंजन

Dog Viral Video: फ्रिज से पनीर चुराते कैमरे में कैद हुआ ये अडोरेबल डॉग, देखें ये वायरल वीडिय

Featured Video Of The Day
Pahalgam के बाद साइबर हमले तेज, 15 लाख Cyber Attack | India Pakistan Ceasefire