Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिद्रा और सिर दर्द की परेशानी
चॉकलेट से हड्डियां हो सकती हैं कमजोर
अनिद्रा और सिर दर्द की हो सकती है शिकायत
आज चॉकलेट डे भी है. आज के दिन सभी कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर इन दिन को सेलिब्रेट भी कर रहे हैं. अगर आपको भी आपके पार्टनर से आज तोहफे में ये मिल रही है तो इस खबर को जरूर पढ़ें.
1. वजन बढ़ाए
मिल्क चॉकलेट आपका वजन बढ़ा सकती है. इसके ज़्यादा सेवन से इसमें मौजूद फैट और कैलॉरीज आपके शरीर को और भी भारी बना सकती हैं. इसीलिए इसे कम ही खाएं.
2. अनिद्रा और सिर दर्द
चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स, डाएट्री मिनरल्स और फैटी एसिड मौजूद होते हैं. लेकिन रात में सोते वक्त इसे खाने से अनिद्रा की शिकायत होती है, इसकी वजह है इसमें मौजूद कैफीन. वहीं, चॉकलेट में मौजूद थियोफाइलिइन के कारण हल्के सिर दर्द और जी मचलने जैसी दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं.
3. इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (आईबीएस)
Photo Credit: iStock
चॉकटेल में कैफीन होता है. इस कैफीन को ज़्यादा मात्रा में लेने से डायरिया और इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम जैसी परेशानियां हो सकती हैं. आईबीएस का मतलब है अनियमित मलत्याग. यह एक बीमारी नहीं बल्कि एक साथ होने वाले कई लक्षणों का समूह है. इसमें बड़ी आंत (कोलन) और छोटी आंत में अवरोध होता है.
4. ब्लड प्रेशर हाई
Photo Credit: iStock
चॉकलेट में मौजूद कैफीन के ही कारण आपके शरीर का ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. इसीलिए जिन लोगों को हाई बीपी की दिक्कत हो वो चॉकलेट खाना अवॉइड करें. लो बीपी से परेशान लोग इसका सेवन करें.
5. हड्डियां हो सकती हैं कमजोर
चॉकलेट में मौजूद कोकोआ कैल्शियम को पेशाब के जरिए ज़्यादा बाहर निकालता है. इस वजह से ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या यानी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. इसके लक्षण हाल फिलहाल नहीं बल्कि कुछ सालों बाद दिखते हैं.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: कश्मीर में लगाए गए आतंकियों के पोस्टर, सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम