Health Benefits: हर दर्द में असरकारी है गुड़ और जीरे का सेवन!

बदलते मौसम में शरीर का दर्द होना आम बात है. मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम, बुखार और शरीर दर्द की समस्यां होने लगती है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ये दोनों मिल कर दर्द से राहत दिलाते हैं.
बताते हैं आपको दर्द में कैसे काम करेगा गुड़ और जीरे का सेवन
इनका इस्तेमाल कर आप सेहतमंद बने रह सकते हैं

Health Benefits of Jeera-Gud Water: बदलते मौसम (Season change) में शरीर का दर्द (Body Aches) होना आम बात है. मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम, बुखार और शरीर दर्द की समस्या होने लगती है. इन समस्याओं से निजात दिलाने में बेहद असरकारी उपाय हैं गुड़ और जीरे का पानी  (Jeera and Gud water) का सेवन. बदलता मौसम जहां एक ओर आपके मूड को बदल देता है वहीं, दूसरी और यह सेहत पर भी असर ड़ालता है. अक्सर इस दौरान तबियत खराब होने पर हम सीधा डॉक्टर के पास चले जाते हैं और बेहद गर्म दवाएं ले लेते हैं, जो सेहत पर कई तरह के साइड इफेक्ट भी डालती हैं. क्या हो अगर हम आपको इस बदलते मौसम में सेहतमंद रहने का एक असरकारी और स्वादिष्ट उपाय बताएं. यह उपाय है गुड़ और जीरा. जी हां, इनका इस्तेमाल कर आप सेहतमंद बने रह सकते हैं. जीरे को आमतौर पर मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, वहीं गुड़ खाने से शरीर में खून बढ़ता है. और ये दोनों मिल कर दर्द से राहत दिलाते हैं. तो चलिए बताते हैं आपको दर्द में कैसे काम करेगा गुड़ और जीरे का सेवन. 

 


 


 


 

 

हर दर्द का इलाज है गुड़ और जीरे के घरेलू नुस्खे 

 

1. एनिमियाः गुड़ और जीरे के सेवन से शरीर का दर्द तो कम होता ही है साथ ही खून की कमी या एनिमिया की समस्यां से भी छुटकारा दिलाता है.

2. पेट गैसः गुड़ और जीरे का पानी पीने से पेट गैस, पेट दर्द अपचन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

3. इम्यून सिस्टमः  जीरा और गुड़ पानी पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है गुड शरीर के अंदर की गंदगी को साफ कर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

Advertisement


4. पीरियड्स मेंः पीरियड्स का अनियमित होना महिलाओं में बड़ी समस्या बनता जा रहा है. गुड़ और जीरे के सेवन से पीरियड्स में फायदा मिलता है.

Advertisement

5. फीवर और सिरदर्दः सिरदर्द और बुखार में गुड़ और जीरे का पानी पीने से इस समस्यां से छुटकारा पाया जा सकता है.

Advertisement

 

कैसे बनाए गुड़ और जीरे का पानी-

गुड़- 100 ग्राम
एक छोटा चम्मच जीरा

विधि - Vidhi

एक बर्तन लें. उसमें 2 गिलास पानी डाल कर गर्म कर लेंं. उसमें गुड़ और जीरा डाल दें. गुड़ और जीरे को उबाल लें. जब अच्छे से उबल जाए, तो उसे नीचे उतार कर ठंडा होने दें. उसके बाद उस पानी को छानकर रख लें. रोज सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें. कुछ दिनों तक लगातार इस पानी को पीने से शरीर का हर प्रकार का दर्द कम हो सकता है या यूं कहें कि दर्द से छुटकारा मिल जाता है. 

Advertisement

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.

 

ये भी पढ़ें: 

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है गाजर, इस्‍तेमाल करके देखें
 

Diabetes: ये 3 ड्राई फ्रूट करेंगे ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल
 

Get Fair Skin: दो हफ्तों में निखरेगा त्वचा का रंग, ये 4 चीजें आएंगी काम, आसान घरेलू नुस्खे...
 

Benefits of Cloves: लौंग के फायदे, ये 5 परेशानियां होंगी दूर
 

क्या आप टाइम पर करते हैं ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर, क्या हैं इन्हें करने का सही समय?
 

Dhanteras 2018: कब है धनतेरस, पूजा विधि, मुहूर्त, जानें धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना
 

हुमा कुरैशी को बेहद पसंद हैं कबाब, यहां पढ़ें सीख कबाब की रेसिपी
 

Karva Chauth 2018 (Karwa Chauth): सरगी में क्या खाएं कि पूरा दिन रहें एनर्जी से भरपूर
 

इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्‍स‌‌‌‌‌‌...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: झूठा निकला Donald Trump का दावा, भारत बोला- ट्रेड पर बात ही नहीं हुई
Topics mentioned in this article