Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के शो के बारे में किकू शारदा ने किया ट्वीट
'द कपिल शर्मा शो' की अधिक टीआरपी आने पर किकू ने लिखा- भगवान दयालु है
किकू के ट्वीट से नाराज हुए सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा!
देखें, किकू शारदा का ट्वीट...
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों शो की तुलना करना ठीक नहीं है. सुनील ग्रोवर के शो 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' और 'द कपिल शर्मा शो' के प्रचार की रणनीतियों में भी काफी अंतर था. सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को प्रमोट करने के लिए 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' को प्रसारित किया गया था. 18 जून को प्रसारित हुए इस एपिसोड को अंतिम क्षण में तय वक्त से एक घंटे पहले दिखाया गया था. इंडिया-पाक चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले की वजह से शो को ऐन मौके पर प्रीपोन किया गया था.
गौरलतब है कि, सुनील ग्रोवर और बाकी टीम मेंबर्स के शो में वापस न आने की वजह से 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी बेहद कम हो गई थी. खबरें तो ऐसी भी आ रही थी कि इस शो को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, धीरे धीरे कपिल के शो ने रफ्तार पकड़ी और अपने अतरंगी अंदाज के चलते कपिल शर्मा ने दोबारा दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया.
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India