सृष्टि रोडे (Srishty Rode) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 विनर (Bigg Boss 14) रुबीना दिलैक की खास दोस्त हैं. सृष्टि इन दिनों अपनी ग्लैमरस फोटो और धमाकेदार वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस के एक वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस वीडियो की खास बात ये है कि वेकेशन के खास मोमेंट की क्लिप को काट कर इसे बनाया गया है. सृष्टि रोडे (Srishty Rode Video) का यह वीडियो उनकी मालदीव वेकेशन के दौरान का है जिसमें वह हसीन नजारों का भरपूर लुत्फ लेती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सृष्टि रोडे (Srishty Rode) समंदर के किनारे से आती हैं. तो वहीं दूसरी सलाइड में वे साइकल चलाती दिखती हैं. कभी वे गिटार तो कभी वे अपने फैंस को हैलो बोलती नजर आ रही हैं. फैंस को सृष्टि का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे जमकर इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रूही 'Roohi' के गाने नदियों पार 'Nadiyon Paar' पर धमाकेदार डांस करती नजर आईं थीं.
सृष्टि रोडे (Srishty Rode) के बारे में बताएं तो वे टीवी की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वे टीवी के पॉपुलर शो ये 'इश्क हाय', 'छोटी बहु', 'इश्कबाज' में नजर आ चुकी हैं, लेकिन बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद सृष्टि की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बढ़ता गया.