सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
सुपरस्टार सलमान खान की दरियादिली से हर कोई वाकिफ है। सलमान सिर्फ किसी का करियर ही नहीं बनाते, वो महंगे से महंगा तोहफा भी दे देते हैं। खबर है कि अपनी फिल्म 'जय हो' की हीरोइन डेजी शाह को सलमान ने एक एसयूवी (SUV) कार तोहफे में दिया है।
बता दें कि डेजी पहले डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य की असिस्टेंट थीं, मगर सलमान ने डेजी को हीरोइन बनाया और अपनी फिल्म 'जय हो' में हीरोइन बनाकर कास्ट किया। वो अलग बात है कि 'जय हो' बहुत ज्यादा नहीं चली और डेजी भी बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाईं, फिर भी सलमान से दोस्ती बरकरार है। सूत्र बताते हैं कि सलमान ने इसी दोस्ती के लिए डेजी को एक कार तोहफे में दी है।
यही वजह है कि डेजी भी अक्सर कहती हैं कि उनके पास सलमान जैसा दोस्त, मेंटर और गार्जियन है, जो डेजी की हर तरह की सहायता करता रहता है। डेजी हमेशा सलमान की शुक्रगुजार रहती हैं और कहती हैं कि सलमान ने ही उन्हें हीरोइन बनाया है और ये उनके लिए सम्मान की बात है। सलमान के हर फैमिली फंक्शन में डेजी शामिल होती हैं।
बताया जाता है कि डेजी से पहले सलमान ने कटरीना कैफ और लुलिया वेंतुर को भी कार तोहफे में दिया है।
बता दें कि डेजी पहले डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य की असिस्टेंट थीं, मगर सलमान ने डेजी को हीरोइन बनाया और अपनी फिल्म 'जय हो' में हीरोइन बनाकर कास्ट किया। वो अलग बात है कि 'जय हो' बहुत ज्यादा नहीं चली और डेजी भी बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाईं, फिर भी सलमान से दोस्ती बरकरार है। सूत्र बताते हैं कि सलमान ने इसी दोस्ती के लिए डेजी को एक कार तोहफे में दी है।
यही वजह है कि डेजी भी अक्सर कहती हैं कि उनके पास सलमान जैसा दोस्त, मेंटर और गार्जियन है, जो डेजी की हर तरह की सहायता करता रहता है। डेजी हमेशा सलमान की शुक्रगुजार रहती हैं और कहती हैं कि सलमान ने ही उन्हें हीरोइन बनाया है और ये उनके लिए सम्मान की बात है। सलमान के हर फैमिली फंक्शन में डेजी शामिल होती हैं।
बताया जाता है कि डेजी से पहले सलमान ने कटरीना कैफ और लुलिया वेंतुर को भी कार तोहफे में दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं