निर्देशक अनुराग कश्यप और राम गोपाल वर्मा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुराग कश्यप और राम गोपाल वर्मा एक रेस्तरां में टकराए
रामू ने शेयर किए हैं एक दूसरे को 'किस' करते हुए फोटो
ट्विटर से अलविदा कहने के बाद रामू हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव
राम गोपाल वर्मा ने एक ही दिन में यह फोटो दो बार पोस्ट किया. एक फोटो के साथ रामू ने लिखा, 'मुझे गे लोग पसंद नहीं हैं, क्योंकि मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं हैं जिन्हें महिलाएं पसंद नहीं हैं. लेकिन अनुराग के साथ मेरा कनेक्टिंग पॉइंट यह है कि हम दोनों ही औरतों को पसंद करते हैं और हमारा यह 'किस' महिलाओं के प्रति हमारे एक समान प्रेम का प्रमाण है.'
दो दिन पहले राम गोपाल वर्मा ने एक और फोटो शेयर किया था जिसमें अनुराग उन्हें 'किस' करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर रामू ने लिखा, 'मैं अभी एक रेस्तरां में अनुराग कश्यप से मिला और मेरे गालों पर उनके होंठ मुझे किसी सबसे सेक्सी लड़की के होठों से भी बेहतर महसूस हुए.' इन फोटों में आप रामू और अनुराग के बीच का 'ब्रोमांस' साफ देख सकते हैं.
बॉलीवुड को 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी' और 'सरकार' जैसी हिट फिल्में देने वाले रामू, इससे पहले अपनी सोशल मडिया पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं. 'मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है' नामक फिल्म लेकर आ रहे रामू इससे पहले महिला दिवस पर सनी लियोनी को लेकर लिखी अपनी टिप्पणी के चलते विवादों में आ चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले