पति कुणाल खेमू के साथ सोहा अली खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं सोहा अली खान.
सोहा और कुणाल खेमू ने साझा की वेकेशन की तस्वीरें.
2015 में शादी के बंधन में बंधे थे सोहा और कुणाल.
कुणाल खेमू द्वारा साझा की गई अन्य फोटो में जोड़ी सड़क किनारे बैठी दिख रही है. इसमें सोहा का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है. इस वेकेशन पर कुणाल के माता-पिता भी मौजूद हैं. इसकी तस्वीर सोहा ने शेयर की है.
तस्वीरों से साफ हैं कि सोहा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड जमकर एन्जॉय कर रही हैं. सोहा की मानें तो करीना इस दौर में उन्हें काफी मदद कर रही हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सोहा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'करीना बेहद मददगार रही हैं. वह हाल ही में मां बनने की प्रक्रिया से गुजरी हैं, इसलिए मैं रोज उनसे ढेर सारे सवाल करती हूं कि जैसे क्या खाना चाहिए, क्या खाना होता है और क्या नहीं.'
बताते चलें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान की मुलाकात 2009 में आई फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी. कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद जोड़ी ने 2015 में शादी की थी. सोहा उम्र में कुणाल से चार साल बड़ी हैं.
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor में मारे गए 5 बड़े Terrorists के नाम आए सामने - सूत्र | India Attacks Pakistan