सलमान के खिलाफ दायर प्रताड़ना की शिकायत की जांच करें : कोर्ट

Advertisement
Read Time: 1 min
मुंबई:

स्थानीय अदालत ने शहर पुलिस को निर्देश दिया है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्रताड़ना की शिकायत की जांच करे।

हाल ही में दिए गए अपने आदेश में मजिस्ट्रेट एडी लोखंडे ने कहा, ‘‘हवाई अड्डा पुलिस थाने के संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि वह मामले की जांच करे और अपनी रिपोर्ट जल्दी सौंपे।’’ शिकायत करने वाले रविन्द्र द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष नवंबर पर वह विमान पर सवार होने वाले थे तभी सलमान खान और अन्य लोगों ने उन्हें गालियां दी और पीटा।

द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि सलमान ने अपने अंगरक्षकों से उन्हें पिटवाया और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत से जुड़े मामले के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके पास से छीन लिए।

मजिस्ट्रेट ने कहा कि मामले को पुलिस जांच के लिए भेजने के पर्याप्त कारण हैं।

Featured Video Of The Day
Pager Blast In Lebanon: नए हथियारों से दहशत में दुनिया, पेजर-वॉकी-टॉकी बने नए बम