विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

क्‍या! कपिल शर्मा के शो पर होगा कृष्‍णा, सुनील ग्रोवर और टीम के नए शो का प्रमोशन...?

कृष्‍णा ने कहा, ' मैं चैनल को भी कह चुका हूं कि मैं कपिल के शो पर अपना शो प्रमोट करना चाहता हूं. पिछले 5 सालों में यह पहली बार होगा कि हम एक ही मंच पर होंगे.'

क्‍या! कपिल शर्मा के शो पर होगा कृष्‍णा, सुनील ग्रोवर और टीम के नए शो का प्रमोशन...?
'द कपिल शर्मा शो' के एक सीन में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कृष्‍णा का शो नहीं करेगा कपिल शर्मा के शो को रिप्‍लेस
कपिल शर्मा के शो पर अपना कॉमेडी शो प्रमोट करना चाहते हैं कृष्‍णा
कृष्‍णा के साथ नए शो में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर, अली असगर
नई दिल्‍ली: कपिल शर्मा से रूठे हुए अनकी टीम के लोग जल्‍द ही, कपिल के प्रतिद्वंदी कृष्‍णा अभिषेक के साथ एक नया कॉमेडी शो करते नजर आएंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कपिल शर्मा का यह शो एक बार फिर ऑफएयर हो सकता है. लेकिन न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार कृष्‍णा ने साफ कर दिया है कि उनका शो एक नए समय पर प्रसारित होगा. खबरें थीं कि कृष्‍णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कपिल का शो छोड़ चुकी पूरी टीम के साथ 'कॉमेडी कंपनी' नाम का नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, जो जल्‍द ही कपिल के शो को रिप्‍लेस कर सकता है. इस पर कृष्‍णा ने साफ किया है कि उनका शो एक नए समय पर प्रसारित होगा और कपिल के शो को रिप्‍लेस नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही हो सकता है कि कपिल शर्मा का ही शो छोड़ कर गए साथियों के साथ शुरू होने वाले इस शो को कृष्‍णा कपिल के शो पर प्रमोट करने जाएं.

बता दें कि इससे पहले कलर्स चैनल पर कपिल शर्मा के शो को कृष्‍णा और भारती सिंह के शो ने रिप्‍लेस किया था. कृष्‍णा ने इस दौरान आईएएनएस से कहा, 'इसमें कोई विवाद नहीं है और इस शो का कपिल के शो से कोई लेना-देना नहीं है. कपिल का शो 9 से 10 बजे तक आता है और मेरा शो 8 से 9 बजे तक प्रसारित होगा. हमारे बीच कोई दुश्‍मनी नहीं है.'
 
salman khan sunil grover

जब मैं 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' करता था, तब हमारा शो एक ही समय पर आता था और लोग तय नहीं कर पाते थे कि कौन सा शो देखें. अब हम दोनों ही एक ही चैनल पर आने वाले हैं.'
 
sunil grover krushna abhishek

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर लगभग हर फिल्‍म के स्‍टार अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने पहुंचते थे. लेकिन जब से सलमान खान ने अपनी 'ट्यूबलाइट' की रोशनी कपिल के शो पर डालने के बजाए, कपिल का साथ छोड़ चुके उनके साथियों पर डाली, तभी से कपिल के शो पर चिंताएं फिर से उठने लग गई थीं.

कृष्‍णा और कपिल दोनों सोनी चैनल के शो 'कॉमेडी सर्कस' में साथ काम कर चुके हैं. कृष्‍णा ने कहा कि वह चाहते हैं कि वह अपने नए शो 'कॉमेडी कंपनी' का प्रमोशन कपिल शर्मा के शो पर करें. कृष्‍णा ने कहा, ' मैं चैनल को भी कह चुका हूं कि मैं कपिल के शो पर अपना शो प्रमोट करना चाहता हूं.  पिछले 5 सालों में यह पहली बार होगा कि हम एक ही मंच पर होंगे. मैं अपने शो के शुरू होने और उसे कपिल के शो पर प्रमोट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com