कंगना रनोट ने रोकर बितायीं रातें अब ऋतिक रोशन से चाहिए पब्लिकली माफी

कंगना ने कहा, 'मैंने इतनी बेइज्जती सही है जिसका कोई हिसाब नहीं है. रातों तक मैं रोती थी और मुझे नींद नहीं आती थी. ईमेल लीक होने की वजह से मुझे तनाव हुआ, मेंटल और इमोशनल ट्रॉमा हुआ.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कंगना और ऋतिक 'काइट्स' और 'कृष 3' में आ चुके हैं नजर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंगना रनोट ने कहा, 'मैं कई रातों तक रोई हूं, यह दूसरी मौत की तरह था'
ऋतिक रोशन से सब के सामने माफी मांगना चाहती हैं कंगना रनोट
फिल्‍म 'सिमरन' में जल्‍द आने वाली हैं नजर
नई दिल्‍ली: वैसे तो कंगना रनोट और ऋतिक रोशन के बीच हुए विवाद को लंबा अरसा बीत चुका है और यह दोनों ही अपनी-अपनी फिल्‍मों को लेकर आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन कंगना ने एक बार फिर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है बल्कि ऋतिक रोशन से इस मामले को लेकर माफी मांगने तक की डिमांड कर दी है. हाल ही में एक टीवी शो में इंटरव्‍यू के दौरान महमान बनीं नजर आईं कंगना ने तल्ख लहजे में ऋतिक से माफी की मांग की है. कंगना ने एक बार नहीं बल्कि हाल ही में 2 अलग-अलग जगह अपने इंटरव्‍यू में ऋतिक रोशन और उनके पिता के साथ हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
 

कंगना ने इंडिया टीवी के शो 'आपकी अदालत' में कहा अपने को-स्‍टार रहे ऋतिक रोशन के साथ हुए ई-मेल की विवाद पर कहा, 'मैंने इतनी बेइज्जती सही है जिसका कोई हिसाब नहीं है. रातों तक मैं रोती थी और मुझे नींद नहीं आती थी. ईमेल लीक होने की वजह से मुझे तनाव हुआ, मेंटल और इमोशनल ट्रॉमा हुआ.'

यह भी पढ़ें: करीना कपूर और रोते तैमूर की वायरल हो रही फोटो देखी आपने...?

कंगना ने कहा, 'मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे.' इस टीवी शो के होस्‍ट रजत शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कंगना बोल रही हैं, 'मैं उनसे बहुत प्यार करती थी. जो कविता मैंने उनके लिए लिखी थी उन्होंने उसका इस्तेमाल मेरी इमेज को खराब करने के लिए किया. यह किसी दूसरी मौत से कम नहीं है.'
 

बता दें कि कंगना और ऋतिक के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ जब ऋतिक रोशन ने कंगना ने फिल्‍म प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍हें 'सिली एक्‍स' कह कर पुकारा. इसके बाद कंगना ने भी ऋतिक रोशन को लीगल नोटिस भेजा था.

यह भी पढ़ें: '‘Forbes List: कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण से पीछे हैं रणबीर, रणवीर और प्रियंका चोपड़ा

बता दें, फिल्म 'काइट्स' के दौरान ऋतिक रोशन और कंगना की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद यह जोड़ी 'कृष-3' में भी साथ नजर आ चुकी थी. कंगना जल्‍द ही फिल्‍म 'सिमरन' में नजर आने वाली हैं. इसी के प्रमोशन में आजकल कंगना नजर आ रही हैं. कंगना जल्‍द ही फिल्‍म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' में नजर आने वाली हैं.

VIDEO: NDTVYouth For Change : कंगना रनोट ने कहा, मुझे अपने पिता के घर में घुटन होती थी



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Punjab में पाकिस्तान की साजिश नाकाम हुई, Indian Army में बम को किया Defuse
Topics mentioned in this article