ऋतिक रोशन का कहना, 'प्ररेणादायक कहानियां बयां करने का सिनेमा शानदार माध्यम'

रितिक ने एक इंटरव्‍यू में कहा, अगर (ऐसी कहानियों को बयां) करने का मौका मिलता है तो यह अच्छा है. मेरे ख्याल से सिनेमा प्ररेणादायक और सशक्त कहानियों को बयां करने का शानदार माध्यम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का मानना है कि सिनेमा असल नायकों की कहानी बयां करने का सर्वेश्रेष्ठ माध्यम है. उनसे पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्म को लेकर बातचीत की जा रही है. कुमार पटना में आईआईटी प्रतिभागियों के लिए 'सुपर 30' नाम से कोचिंग चलाते हैं. वह आईआईटी-जेईई के लिए मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. उन्होंने 2002 में इस कोचिंग की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: 'गोदभराई में गुलाबी लहंगे में सजी नजर आईं ईशा देओल

न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार रितिक ने एक इंटरव्‍यू में कहा, अगर (ऐसी कहानियों को बयां) करने का मौका मिलता है तो यह अच्छा है. मेरे ख्याल से सिनेमा प्ररेणादायक और सशक्त कहानियों को बयां करने का शानदार माध्यम है. मैं अब भी उनपर (कुमार पर) पर फिल्म को लेकर चर्चा कर रहा हूं. यह औपचारिक नहीं है लेकिन जैसे ही होगा मैं आपको बताऊंगा.' फिल्म का नाम 'सुपर 30' हो सकता है और यह कोचिंग के संस्थापक के तौर पर आनंद को मिली शौहरत को बताएगी.

यह भी पढ़ें: तारीफें लूट रहे राजकुमार राव को इन्‍होंने दिलाया था रोल और उन्‍हें पता ही नहीं...

बता दें कि 'जोधा अकबर' और 'मोहनजोदाड़ो' जैसी पीरियड फिल्‍मों में नजर आ चुके ऋतिक रोशन पहली बार इस फिल्‍म के माध्‍यम से किसी बायोपिक का हिस्‍सा बनेंगे. इस फिल्‍म में ऋतिक रोशन के साथ हीरोइन कौन होगी यह अभी साफ नहीं हुआ है.

VIDEO: Movie Review : थोड़ी लंबी लेकिन रोमांटिक कॉमेडी है 'बरेली की बर्फी'

(इनपुट भाषा से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison
Topics mentioned in this article