फिल्म रिव्यू : एवरेज है 'पुरानी जीन्स', जिसमें नया कुछ नहीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

फिल्म 'पुरानी जीन्स' कहानी है, नैनीताल के पास कसौली नाम के एक छोटे से इलाके में रह रहे पांच दोस्तों की, जो अपने आपको कसौली के 'काउब्वॉयज़' कहते हैं... हर सुख-दुख में साथ हैं, इनकी दोस्ती बेमिसाल है, मगर एक लड़की की वजह से इनके बीच दरार आ जाती है।

दोस्ती और फिर उसमें लव ट्रायंगल पर कई फिल्में पहले बन चुकी हैं और 'पुरानी जीन्स' भी उनसे अलग नहीं है, लेकिन इसकी सिचुएशन और स्क्रीनप्ले अलग है... फिल्म में दोस्ती को अच्छे-से पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है... 'पुरानी जीन्स' की कहानी में कई जगह अच्छे सस्पेंस और अच्छे ट्विस्ट्स एंड टर्न्स भी हैं, मगर फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ कमज़ोर है... फिल्म की लंबाई कुछ ज्यादा है... कई जगह अच्छे इमोशनल सीन्स बनाने की कोशिश की गई है, हालांकि पर्दे पर वे सीन्स असर नहीं छोड़ते... फिल्म का संगीत साधारण है... फिल्म के तीन मुख्य क़िरदार हैं तनुज विरवानी, आदित्य सियाल, और इसाबेल लिटे... तनुज और आदित्य कहीं-कहीं ओवरएक्टिंग करते नज़र आए तो इसाबेल को देखकर लगा कि वो मॉडलिंग की दुनिया से बाहर ही नहीं निकली हैं...

फिल्म युवाओं को देखकर बनाई गई है, जिन्हें इस तरह का सिनेमा पसंद है... फिल्म में दोस्ती के जज़्बे को अच्छी तरह पेश करने की कोशिश है, लेकिन वह प्रभावशाली नहीं है... मेरी नज़र में यह एक एवरेज फिल्म है, जिसमें कुछ ख़ास नया देखने को नहीं मिला, इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है - 2.5 स्टार...

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor से डरा Pakistan, Border पार करने वाले BSF जवान PK Shaw को वापस सौंपा | BREAKING