फिल्म बाजीराव में दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:
दीपिका पादुकोण का जन्मदिन है और वह 30 साल की हो चुकी हैं। फिल्मी दुनिया में उनका सफर 9 साल का हो चुका है। इन सालों में दीपिका ने तमाम उतार चढ़ाव देखे, लेकिन वर्ष 2013 उनके करियर का सबसे सफल साल कहा जा सकता है।
इस साल दीपिका ने सबसे ज्यादा सफल फिल्में दी और वही एकमात्र ऐसी अभिनेत्री रहीं जिन्होंने बॉलीवुड में खानों के दबदबे को चुनौती दी। इस साल का अंत भी उनकी ही कामयाब फिल्म बाजीराव मस्तानी से हुआ। यह फिल्म भी शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले को सिल्वर स्क्रीन पर जोरदार टक्कर देने में सफल रही।
साल 2013 में दीपिका ने कमाई के मामले में बॉलीवुड के कामयाब खानों को भी पीछे छोड़ दिया था। 2015 में पूरे साल सलमान खान की फिल्मों ने जहां 500 करोड़ से कुछ ज्यादा का कारोबार किया है। वहीं दीपिका ने यह कारनामा 2013 में कर दिखाया था। उनकी चार फिल्मी लगातार हिट हुईं थी। शायद यह बॉलीवुड में एक रिकॉर्ड है जहां किसी अभिनेत्री ने हीरो को ऐसी टक्कर दी हो। दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में एक स्टाइलिश हिरोइन के रूप में जाना जाता है।
जाने-माने लोगों में सबसे पहली मीका सिंह ने दीपिका को जन्मदिन की बधाई देने के साथ एक्ट्रेस नंबर वन का खिताब दिया है।
बता दें कि वर्ष 2007 में दीपिका पादुकोण ने बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।
यह फिल्म साल की कामयाब फिल्म रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका जब 8 साल की थीं तब पहली बार बाल कलाकार के रूप में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ था।
जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर दीपिका को मैडम कहकर बधाई दी है और कामना की है कि यह वर्ष उनके लिए अच्छा होगा।
नरगिस फाखरी ने अपने ट्वीट में दीपिका पादुकोण और उदय चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है।
इस साल दीपिका ने सबसे ज्यादा सफल फिल्में दी और वही एकमात्र ऐसी अभिनेत्री रहीं जिन्होंने बॉलीवुड में खानों के दबदबे को चुनौती दी। इस साल का अंत भी उनकी ही कामयाब फिल्म बाजीराव मस्तानी से हुआ। यह फिल्म भी शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले को सिल्वर स्क्रीन पर जोरदार टक्कर देने में सफल रही।
(फिल्म बाजीराव के एक दृश्य में दीपिका)
साल 2013 में दीपिका ने कमाई के मामले में बॉलीवुड के कामयाब खानों को भी पीछे छोड़ दिया था। 2015 में पूरे साल सलमान खान की फिल्मों ने जहां 500 करोड़ से कुछ ज्यादा का कारोबार किया है। वहीं दीपिका ने यह कारनामा 2013 में कर दिखाया था। उनकी चार फिल्मी लगातार हिट हुईं थी। शायद यह बॉलीवुड में एक रिकॉर्ड है जहां किसी अभिनेत्री ने हीरो को ऐसी टक्कर दी हो। दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में एक स्टाइलिश हिरोइन के रूप में जाना जाता है।
जाने-माने लोगों में सबसे पहली मीका सिंह ने दीपिका को जन्मदिन की बधाई देने के साथ एक्ट्रेस नंबर वन का खिताब दिया है।
Happy birthday to the most beautiful, hot, intelligent, greatest dancer, the sweetest.. No.1 actress @deepikapadukone..God bless you always.
— King Mika Singh (@MikaSingh) January 4, 2016
बता दें कि वर्ष 2007 में दीपिका पादुकोण ने बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।
यह फिल्म साल की कामयाब फिल्म रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका जब 8 साल की थीं तब पहली बार बाल कलाकार के रूप में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ था।
जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर दीपिका को मैडम कहकर बधाई दी है और कामना की है कि यह वर्ष उनके लिए अच्छा होगा।
@deepikapadukone happy birthday Madame! Have a stellar year. Big love.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 5, 2016
नरगिस फाखरी ने अपने ट्वीट में दीपिका पादुकोण और उदय चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है।
Happy Birthday @deepikapadukone & @udaychopra May all ur bday wishes come true. 2 beautiful Capricorns enjoy ur special day!
— Nargis (@NargisFakhri) January 5, 2016
रितेश देशमुख ने भी दीपिका पादुकोण को मस्तानी कहकर संबोधित किया है और जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है।Happy Birthday Mastani @deepikapadukone - wishing you happiness n love.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 5, 2016
गायक योयो हनी सिंह ने भी दीपिका पादुकोण को हैप्पी बर्थडे कहा है।Happy Birthday to Deepika padukone @deepikapadukone https://t.co/UU1OUDxyM0
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) January 5, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोन, फिल्मी दुनिया, बॉलीवुड, दीपिका का जन्मदिन, Deepika Padukone, Bollywood, Birthday Of Deepika