भारती सिंह का छलका दर्द बोलीं- मां को ICU में छोड़ स्टेज पर जाती थी लोगों को हंसाने, फिर भी नहीं मिले थे पैसे...

भारती सिंह ने सालों का दर्द सभी के सामने बयां किया है. भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने दिल के कोने में छिपे राज को खोला है. भारती कहती हैं कि 'एक पल ऐसा भी था जब उनकी मां आईसीयू में थीं और उन्हें मंच पर जाकर

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारती सिंह का छलका दर्द
नई दिल्ली:

मौसम भले ही कितना बदल जाए, लेकिन भारती सिंह के कॉमेडी करने का स्टाइल कभी नहीं बदलने वाला. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों लाइमलाइट में आ गई हैं. भारती और उनके पति हर्ष डांस दीवाने 3 का शो होस्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब वे जल्द ही मां बनने वाली भी हैं. जिसे लेकर वे इन दिनों काफी पॉपुलर हो गई हैं. बता दें कि भारती जितना लोगों को हंसती हैं. जितनी खुशमिजाज रहती हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनकी इतनी खुशियां नहीं थीं. उनके करियर की शरुआत इतनी आसान नहीं थी. 

हाल ही में भारती सिंह ने सालों का दर्द सभी के सामने बयां किया है. भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने दिल के कोने में छिपे राज को खोला है. भारती कहती हैं कि 'एक पल ऐसा भी था जब उनकी मां आईसीयू में थीं और उन्हें मंच पर जाकर लोगों को हंसाना था. उस समय वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के फिनाले में थीं. उस समय कई ख्याल दिमाग में थे की मैं जीतूंगी या नहीं. मां को उस हालत में छोड़कर मुझे यहां आना पड़ा था. उस दौरान मुझे शूटिंग के पैसे भी नहीं मिल रहे थे'. 

भारती आगे कहती हैं कि 'उस दिन मुझे एहसास हो गया था कि अगर आप एक कलाकार हैं तो आपको अपनी निजी जिंदगी अगर रहनी पड़गी. हम स्टेज पर नहीं कह सकते हैं कि आज थोड़ा कम हंसा पाउंगी क्योंकि मम्मी बीमार हैं. तो बस आप तालियां बजा दीजिए' b

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई