आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में की 'दूसरी शादी' लेकिन...

आफताब ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी प्रिय, तुम्‍हारे लिए अपने प्‍यार को मैं शब्‍दों में बयां नहीं कर सकता. मैं इससे ज्‍यादा खुश नहीं हो सकता. मैं तुम्‍हें अपनी जिंदगी में पाकर हर दिन ईश्‍वर का शुक्रिया अदा करता हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली: जी हां, आपने सही सुना है. 'मस्‍ती' और 'ग्रेंड मस्‍ती' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में रॉयल अंदाज में शादी की है, लेकिन उन्‍होंने यह शादी अपनी ही बीवी निन दोसांझ से की है. जून 2014 में शादी कर चुके इस जोड़े ने एक बार फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है और इस रॉयल शादी के फोटो आफताब ने सोशल मीडिया पर भी पोस्‍ट किए हैं. दरअसल 2014 में आफताब और निन ने सादा कोर्ट मैरेज की थी. ऐसे में श्रीलंका में छुट्टियां मनाते हुए इस जोड़े ने अपनी शादी को खूबसूरत अंदाज में करने का मन बनाया. इंस्‍टाग्राम पर आफताब ने इस शादी का एक फोटो पोस्‍ट किया है जिसमें निन दोसांझ डिजाइनर योशिता के डिजाइन किए हुए सॉफ्ट पिंक जोड़े में नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: '‘Forbes List: कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण से पीछे हैं रणबीर, रणवीर और प्रियंका चोपड़ा

आफताब ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी प्रिय, तुम्‍हारे लिए अपने प्‍यार को मैं शब्‍दों में बयां नहीं कर सकता. मैं इससे ज्‍यादा खुश नहीं हो सकता. मैं तुम्‍हें अपनी जिंदगी में पाकर हर दिन ईश्‍वर का शुक्रिया अदा करता हूं.'
 
यह भी पढ़ें: डेरे में रहकर ही राम रहीम के खिलाफ भक्‍तों को भड़काता था 'बिग बॉस' का यह कंटेस्‍टेंट

निन की बहन प्रवीण दोसांझ ने भी इस शादी के अपडेट सोशल मीडिया पर दिए हैं. प्रवीण ने एक्‍टर कबीर बेदी से शादी की है. आफताब की इस शादी में उनके दोस्‍त तुषार कपूर भी शामिल हुए हैं.
 
 
यह भी पढ़ें: करीना कपूर और रोते तैमूर की वायरल हो रही फोटो देखी आपने...?

इस शादी का एक वीडियो भी उनके दोस्‍त ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
 
आफताब शिवदासानी ने फिल्‍म 'मिस्‍टर इंडिया', 'शेहंशाह' और 'चालबाज' जैसी फिल्‍मों में चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर काम किया है. उन्‍होंने सन 1999 में फिल्‍म 'मस्‍त' से हीरो के तौर पर बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. इस फिल्‍म में उनके साथ उर्मिला मांतोड़कर नजर आईं थीं. आफताब अपनी फिल्‍म 'मस्‍ती' के प्रे चावला के तौर पर ज्‍यादा फेमस हैं. वह फिल्‍म 'कसूर', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'आवारा पागल दीवाना', 'बिन बुलाए बाराती' और 'क्‍या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं.

VIDEO: NDTV यूथ फॉर चेन्ज : छोटे शहर की बड़ी कहानी...



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने बताया पाकिस्तान के Airbase कैसे हुए तबाह
Topics mentioned in this article