Yogini Ekadashi Vrat 2021: हिंदू धर्म में हर एकादशी का काफी महत्व दिया जाता है. आज योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2021) है. इस दिन हरि विष्णु की पूजा की जाती है. जो पहली बार योगिनी एकादशी के लिए व्रत रख रहे हैं वह जान लें कैसे करनी है पूजा और क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि विधान.
क्या है योगिनी एकादशी व्रत रखने की मान्यता है.
ऐसी मान्यता है कि योगिनी एकादशी के व्रत रखने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही वह इस लोक के सुख भोगते हुए स्वर्ग की प्राप्ति करता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने से 28 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का पुण्य प्राप्त होता है.
योगिनी एकादशी: कैसे करनी है पूजा, यहां पढ़ें पूजा विधि विधान
ये है मुहूर्त
हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 4 जुलाई दिन रविवार को शाम को 07 बजकर 55 मिनट से शुरू हुई थी. फिर योगिनी एकादशी अगले दिन 5 जुलाई 2021 दिन सोमवार को रात 10 बजकर 30 मिनट रहेगी. इसके बाद द्वादशी लग जाएगी. इस लिए योगिनी एकादशी व्रत 05 जुलाई को रखा जाएगा. योगिनी एकादशी व्रत का पारण 6 जुलाई 2021, दिन मंगलवार को प्रात:काल 05 बजकर 29 मिनट से सुबह 08 बजकर 16 मिनट तक होगा.