आज मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज सौभाग्य योग भी लग रहा है, जो कि रात को 08 बजकर 44 मिनट तक रहेगा, इसके बाद शोभन योग लगेगा. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. मान्यता है कि बुधवार का दिन गणेश जी का प्रिय दिन है, इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करते हैं. आज गणपति महाराज को लड्डू या मोदक का भोग लगाएं और पूजा के समय दूर्वा अर्पित करें. इसके साथ ही व्रत आदि रखने से बप्पा को जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है.
आज के मुहूर्त
आज की तिथि- 1 दिसंबर, 2021 बुधवार मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि
आज का राहुकाल- दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.
आज का दिशाशूल: उत्तर.
Geeta Jayanti 2021: मोक्षदा एकादशी के दिन है गीता जयंती, जानिये पूजा विधि और महत्व
सूर्योदय और सूर्यास्त
- आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06 बजकर 56 मिनट पर हुआ है.
- वहीं सूर्यास्त शाम को 05 बजकर 24 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त
- चंद्रोदय आज रात 04 बजकर 23 मिनट पर होना है.
- चंद्र के अस्त का समय अगले दिन दोपहर 03 बजकर 12 मिनट पर है.
Surya Grahan 2021: शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण का बन रहा है अद्भुत संयोग, भूल कर भी न करें ये कार्य
आज का शुभ समय
शुभ योग: सौभाग्य योग 20 घंटे 44 मिनट तक, तत्पश्चात् शोभन योग.
ब्रह्म मुहूर्तः प्रातः 05 बजकर 08 मिनट से 06 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
अभिजित मुहूर्त: आज के दिन ऐसा कोई मुहूर्त प्राप्त नहीं है.
विजय मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक.
अमृत काल: आज दोपहर 12 बजकर 52 मिनट से दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत