किस देवता को किस तेल का दीया जलाना चाहिए, जानें इससे जुड़े सभी जरूरी नियम 

Diya Astro remedies: हिंदू धर्म में दीये को पवित्र मानते हुए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से होती है। देवी-देवताओं की पूजा में भी दीया जलाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देवता के लिए किस तेल का दीया जलाना शीघ्र फलदायी साबित होता है, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अपनी मनोकामना और देवता के अनुसार जलाएं दीया

Diya jalane ke niyam: सनातन परंपरा में किसी भी देवी या फिर देवता की पूजा के दौरान दीया, दीप या फिर कहें दीपक को जलाने की प्राचीन परंपरा है. हमारे यहां तो किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत ही दीप प्रज्जवलन के माध्यम से की जाती है ताकि उस मंगल कार्य में शुभता बनी रहे और वह निर्विघ्न पूर्ण हो. इसी प्रकार ईश्वर के सामने जलाए जाने वाले दीये में भी मंगलकामना ही जुड़ी होती है. हर कोई अपने आराध्य के सामने अपनी सुविधा और सामर्थ्य के अनुसार दीया (Diya) जलाता है. आइए जानते हैं कि किस देवी या देवता के सामने कौन सा दीया जलाने पर शीघ्र ही मनोकामना पूरी होती है. 

देशी घी का दीया 

  • सबसे पहले बात करें हैं भगवान श्री गणेश जी की, जिनकी पूजा से ही किसी कार्य की शुभ शुरुआत होती है. हिंदू मान्यता (Hindu Belief) के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की पूजा के लिए देशी घी का दीया जलाना अत्यंत ही शुभ माना गया है. 
  • धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान श्री विष्णु (Lord Vishnu) का आशीर्वाद पाने तथा आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिदिन उनकी पूजा में देशी गाय के दूध से बने घी का दीया जलाना चाहिए. 
  • भगवान सूर्य नारायण को प्रसन्न करने के लिए शुद्ध देशी घी का दीया जलाने का विधान है. सूर्य देव (Surya Dev) को जल का अर्घ्य देने के बाद शुद्ध घी का दीया जलाकर आदित्य हृदय स्तोत्र अथवा सूर्याष्टकं का पाठ करना चाहिए. 
  • विद्या की देवी मां सरस्वती (Goddess Saraswati) की पूजा में भी प्रतिदिन देशी घी का दीया जलाना चाहिए. मान्यता है कि शुद्ध देशी घी का दीया जलाने के साथ सरस्वती वंदना करने पर साधक को बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 
  • भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा में भी शुद्ध घी का दीया जलाना अत्यंत ही शुभ माना गया है, लेकिन यदि घी न उपलब्ध हो तो आप तिल का दीया भी महादेव की कृपा पाने के लिए जला सकते हैं. 

तिल के तेल का दीया 

यदि आपको किसी भी प्रकार का जीवन में भय सताता है या फिर आप राहु (Rahu) या केतु (Ketu) के कष्टों से परेशान चल रहे हैं तो आपको भगवान भैरव की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए. भगवान भैरव की कृपा को पाने के लिए प्रतिदिन तिल अथवा सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए. अपने दु:खों से मुक्ति पाने के लिए आप अपने सिर से सात बार तेल को वार कर भैरव जी को अर्पित भी कर सकते हैं. 

सरसों के तेल का दीया 

  • हिंदू मान्यता के अनुसार शनि की पूजा में सरसों के तेल को अर्पित करना अत्यंत ही शुभ माना गया है. ऐसे में यदि आप शनि संबंधी परेशानियों को झेल रहे हैं तो आपको शनिवार के दिन विशेष रूप से सरसों के तेल वाला चौमुखा दीया तिल डालकर जलाना चाहिए. 
  • दुष्टों का संहार करने वाली मां काली (Goddess Kali) की पूजा में सरसों के तेल का दीया जलाना शुभ माना गया है. हालांकि कुछ लोग शुद्ध घी का दीया भी उनकी पूजा में विशेष रूप से जलाते हैं. 

चमेली के तेल का दीया 

हिंदू मान्यता के अनुसार बल, बुद्धि और विद्या के दाता श्री हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा में चमेली के तेल का दीया जलाना अत्यंत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि चमेली के तेल का दीया जलाने से हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. 

Advertisement

अलसी के तेल का दीया 

  • तमाम तरह के तेलों की तरह अलसी के तेल का दीया भी तमाम कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रयोग में लाया जाता है. यदि आप मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) की पूजा में शुद्ध घी का प्रयोग न कर पाएं तो आप प्रतिदिन अलसी के तेल का दीया जलाकर उन्हें प्रसन्न करके मनचाहा वरदान पा सकते हैं. 
  • ज्योतिष के अनुसार जब कभी भी कुंडली में राहु-केतु से जुड़े दोष परेशानी का कारण बनने लगे तो अलसी का दीया जलाकर आप उनकी शुभता प्राप्त कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP Flood: कुदरत का कहर या फिर सिस्टम की लापरवाही? | Uttarakhand Flood | X Ray Report
Topics mentioned in this article