Vivah Panchami 2020: विवाह पंचमी को हुआ था राम-सीता स्वयंवर, इस दिन पूजा करने से मिलता है मनचाहा जीवनसाथी

Vivah Panchami 2020: विवाह पंचमी हिन्‍दुओं का प्रमुख त्‍योहार है. पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार, त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह संपन्‍न हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vivah Panchami 2020: विवाह पंचमी को हुआ था राम-सीता स्वयंवर, इस दिन पूजा करने से मिलता है मनचाहा जीवनसाथी

Vivah Panchami 2020: मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को भगवान राम ने माता सीता के साथ विवाह किया था. ऐसे में इस तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसको विवाह पंचमी (Vivah Panchami) भी कहते हैं, इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह करवाना बहुत शुभ माना जाता है. इस बार विवाह पंचमी शनिवार 19 दिसंबर 2020 को मनाई जाएगी. जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें.

Vivah Panchami 2020: 19 दिसंबर को है विवाह पंचमी, इस दिन हुआ था माता सीता और प्रभु श्रीराम का विवाह

इसी दिन हुआ था भगवान राम और सीता का विवाह

पौराणिक धार्मिक ग्रथों के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन भगवान राम ने जनक नंदिनी सीता से विवाह किया था. जिसका वर्णन श्रीरामचरितमानस में महाकवि गोस्वामी तुलसीदासजी ने किया है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम-सीता के शुभ विवाह के कारण ही यह दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है. भारतीय संस्कृति में राम-सीता आदर्श दम्पत्ति माने गए हैं. जिस प्रकार प्रभु श्रीराम ने सदा मर्यादा पालन करके पुरुषोत्तम का पद पाया, उसी तरह माता सीता ने सारे संसार के समक्ष पतिव्रता स्त्री होने का सर्वोपरि उदाहरण प्रस्तुत किया.

विवाह पंचमी के दिन किस तरह के वरदान मिल सकते हैं?

1. अगर आपके विवाह में अलग-अलग तरह की बाधा आ रही है तो इस दिन ये समस्या दूर हो जाती है, साथ ही मनचाहे विवाह का वरदान भी मिलता है.

2. इस दिन भगवान राम और माता सीता की संयुक्त रूप से उपासना करने से विवाह होने में आ रही बाधाओं का नाश होता है.

3. इस दिन बालकाण्ड में भगवान राम और सीता जी के विवाह प्रसंग का पाठ करना शुभ होता है. साथ ही सम्पूर्ण रामचरित-मानस का पाठ करने से भी पारिवारिक जीवन सुखमय होता है.

Advertisement

कैसे करें भगवान राम और माता सीता का विवाह?

स्नान करके विवाह के कार्यक्रम का आरम्भ करें, भगवान राम और माता सीता की प्रतिकृति की स्थापना करें. राम को पीले और माता सीता को लाल वस्त्र अर्पित करें. साथ ही बालकाण्ड में विवाह प्रसंग का पाठ करें या "ॐ जानकीवल्लभाय नमः" का जप करें. इसके बाद माता सीता और भगवान राम का गठबंधन करें, उनकी आरती करें, इसके बाद गाँठ लगे वस्त्रों को अपने पास सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें- 

Somvati Amavasya 2020: आज है सोमवती अमावस्या और साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण, जानें क्या है महत्व ?

Advertisement

Shani Pradosh Vrat: आज है शनि प्रदोष व्रत, जानिए इसका महत्व और पूजा विधि

Utpanna Ekadashi 2020: क्यों किया जाता है उत्पन्ना एकादशी का व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

Advertisement

Sankashti Chaturthi 2020: आज है संकष्टी चतुर्थी, जानें शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्व

Kartik Purnima 2020: 30 नवंबर को है कार्तिक पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और व्रत कथा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Apple iPad Mini (2024), Sony Bravia 9 Series Smart TVs के साथ और भी बहुत कुछ | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article