Vaishakh Purnima 2022: वैशाख पूर्णिमा पर राशि के अनुसार किन चीजों का किया जाता है दान, जानें यहां

Vaishakh Purnima 2022 Daan: वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा या पीपल पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. यह पूर्णिमा इस बार 16 मई, सोमवार को पड़ने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Vaishakh Purnima 2022 Daan: वैशाख पूर्णिमा इस बार 16 मई, सोमवार को पड़ने वाली है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वैशाख पूर्णिमा पर किया जाता है दान.
  • दान का है खास महत्व.
  • 16 मई को है वैशाख पूर्णिमा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vaishakh Purnima 2022 Daan: हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) का खास महत्व है. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) या पीपल पूर्णिमा (Peepal Purnima) के नाम से जाना जाता है. पूर्णिमा (Purnima) शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को कहा जाता है. पंचांग के मुताबिक इस बार वैशाख पूर्णिमा 16 मई, सोमवार को पड़ने वाली है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का खास महत्व है. साथ ही इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन राशि के अनुसार दान करने से विशेष लाभ मिलता है. आइए जानते हैं कि वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) के दिन राशि के अनुसार किन चीजों का दान शुभ माना गया है. 

वैशाख पूर्णिमा पर राशि के अनुसार दान (Donation According To Zodiac)

मेष- इस राशि के जातकों को पानी का दान करना अच्छा माना गया है. साथ ही किसी स्थान पर पीने की पानी की व्यवस्था भी कर सकते हैं. 

वृषभ- इस राशि के लोग जरुरतमंदों के बीच जूते-चप्पलों का दान कर सकते हैं. 

मिथुन- ज्योतिष शास्त्र की मानें तो वृषभ राशि के जातकों को मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, आम, लीची इत्यादि का दान करना चाहिए. 

कर्क- इस राशि के जातक छाता का दान कर सकते हैं. माना जाता है कि वैशाख में छाया देने वाली वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ होता है. 

सिंह- ज्योतिष के मुताबिक सिंह राशि के जातकों को सत्तू का दान करना विशेष फलदायी माना गया है. साथ ही चने का दान भी कर सकते हैं.  

कन्या- इस राशि के जातक हाथ के पंखे, बिजली के पंखे, कूलर इत्यादि गर्मी से राहत देने वाली वस्तुओं का दान कर सकते हैं. 

Advertisement

तुला- तुला राशि वाले वैशाख पूर्णिमा के दिन छाया देने वाले पौधों का दान कर सकते हैं, या छायादार पेड़ लगा सकते हैं. 

वृश्चिक- इस राशि के जातक वैशाख पूर्णिमा के दिन किसी जरुरतमंद को मटके या तरबूज, खीरा इत्यादि दान स्वरूप दे सकते हैं. 

Advertisement

धनु- धनु राशि वालों के लिए वैशाख पूर्णिमा के दिन किसी मंदिर के प्रांगण में ठंढ़े पानी की व्यवस्था करना अच्छा माना जा रहा है.

मकर- मकर राशि के लोग वैशाख पूर्णिमा के दिन घर के बाहर पशु-पक्षियों के पानी की व्यवस्था कर सकते हैं. माना जाता है कि इसके भगवान प्रसन्न होते हैं.  

Advertisement

कुंभ- कुंभ राशि के जातक वैशाख पूर्णिमा के दिन जरुरतमंदों को सूती कपड़े दान स्वरूप दे सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. जिससे शुभ फल की प्राप्ति है. 

मीन- इस राशि के जातक वैशाख पूर्णिमा पर तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में कल हो सकता है सर्वे

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, Gangster Himanshu Bhau ने ली जिम्मेदारी