Vaishakh Shadi Shubh Muhurat: वैशाख का महीना चल रहा है और यह 15 मई तक रहने वाला है. मान्यतानुसार खरमास खत्म हो चुका है. साथ ही शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में सगाई, शादी, मुंडन, गृह प्रवेश और मकान खरीदने का शुभ समय आ गया है. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार सूर्य (Surya) के मीन राशि (Pisces Zodiac) से निलकते ही शुभ कार्य (Shubh Muhurat) शुरू हो जाते हैं. वैशाख मास में शुभ कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat in Vaishakh) बन रहे हैं.
शादी के लिए शुभ मुहूर्त (Shadi Shubh Muhurat 2022)पंचांग के मुताबिक वैशाख (Vaishakh Shubh Muhurat) के महीने में शादी के लिए 10 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 27 अप्रैल, 02 मई, 03 मई, 09 मई, 10 मई, 11 मई , 12 मई और 15 मई विवाह के लिए बेहद शुभ तारीख हैं.
गृह प्रवेश (Graha Pravesh) के लिए 2 मई, सोमवार को रात 12 बजकर 32 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 40 मिनट तक है. 11 मई की शाम 7 बजकर 28 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 33 मिनट तक है. 12 मई को सुबह 5 बजकर 32 मिनट से 6 बजकर 53 मिनट तक है. 13 मई को शाम 6 बजकर 49 मिनट से अगल दिन सुबह 5 बजकर 31 मिनट तक है. इसके अलावा 14 मई को सुबह 5 बजकर 31 मिनट से दोपहर 3 बजकर 24 मिनट तक है.
नामकरण और मुंडन संस्कार के लिएनामकरण संस्कार के लिए मई 2022 में 8 शुभ मुहूर्त हैं. 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई बेहद शुभ हैं. इसके अलावा मुंडन (Mundan Shubh Muhurat) के लिए 25 अप्रैल और 26 अप्रैल, 4 मई, 06 मई, 13 मई और 14 मई शुभ है.
वैशाख में बचे हुए दिनों में वाहन, दुकान, मकान, फ्लैट, प्लॉट या प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त हैं. 26 अप्रैल, 06 मई, 7 मई, 10 मई, 11 मई और 15 मई को खरीदारी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)