Badrinath Dham: 18 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहुर्त

वसंत पंचमी (Basant Panchami) के दिन बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. भगवान बद्रीनाथ के विशाल कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई को प्रातः 4:15 पर खोल दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Badrinath Dham: 18 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहुर्त
उत्तराखंड:

वसंत पंचमी (Basant Panchami) के दिन बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. भगवान बद्रीनाथ के विशाल कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई को प्रातः 4:15 पर खोल दिए जाएंगे. वहीं, गाडू घड़ा यात्रा 29 अप्रैल को निर्धारित की गई है. टिहरी नरेश और महारानी की मौजूदगी में नरेंद्रनगर राजदरबार में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने और महाभिषेक के लिए तिलों का तेल निकालने की तारीख घोषित कर दी गई.

आज वसंत पंचमी पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग होने से पर्व का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. वसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त को देखते हुए ही प्राचीनकाल से भू-वैकुंठ यानी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का निर्धारण की परंपरा आज भी चली आ रही है.

धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवनचंद्र उनियाल और टिहरी राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल का कहना है, कि वसंत पंचमी देवी सरस्वती का जन्म दिन होने के कारण बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन की शुभता को देखते हुए ही भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि निश्चित की जाती है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने बंद किया हमले का अलर्ट जानें कैसे हैं ताजा हालात
Topics mentioned in this article