Shukra Rashi Parivartan: शुक्र का विश्चिक राशि में गोचर, आने वाला 23 दिन इन राशियों के लिए वरदान के समान

Shukra Rashi Parivartan Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बीते 11 नवंबर को शुक्र देव वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र का यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shukra Rashi Parivartan Gochar: शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है.

Shukra Rashi Parivartan Gochar: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को शुभ ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि शुक्र देव की कृपा से जीवन में आर्थिक परेशानियों का हल निकलता है. कुंडली में शुक्र के शुभ रहने पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वहीं जब कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अच्छी नहीं रहती है तो व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकत है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र देव ने 11 नवंबर को राशि परिवर्तन कर लिया है. इस दिन शुक्र देव वृश्चिक राशि में गोचर कर गए हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. शुक्र के राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए वरदान के समान साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं शुक्र के गोचर से किन राशियों को फायदा हो सकता है. 

मेष राशि


इस दौरान आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. किसी संपत्ति से आय के साधन बन सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. यात्रा पर भी जा सकते हैं. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इस समय नया कार्य करना शुभ रहेगा. 

मिथुन राशि

शुक्र गोचर की अवधि में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में कार्यभार में वृ़द्धि हो सकती है. कारोबार का विस्तार हो सकता है. पिता का साथ मिलेगा. धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय शुभ रहेगा. इस समय नया कार्य शुरू कर सकते हैं. नए कार्य से लाभ होने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement

वृश्चिक राशि 

शुक्र के राशि परिवर्तन के दौरान आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. धन की स्थिति में सुधार होगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ कहा जा सकता है. परिवार के सदस्यों का सहयोग रहेगा. मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं कहा जा सकता है. हर जगह से लाभ होने की उम्मीद है.

Advertisement

मीन राशि

शुक्र गोचर की अवधि में घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि के साधन बन सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. मानसिक शांति रहेगी. मीन राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट