कार्तिक-कृष्ण पक्ष की द्वितीया को भरणी नक्षत्र, जानिये शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज कार्तिक मास (kartik maas 2021) की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. जानिये शुक्रवार का शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal) का समय.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बन रहा है सिद्धि योग, जानिये शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
नई दिल्ली:

आज कार्तिक (Kartik) माह कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की द्वितीया है. 22 अक्टूबर 2021, शुक्रवार का दिन विशेष है.  आज भरणी नक्षत्र (Bharani Nakshatra) है. आज भगवान श्री राम जी (Lord Shri Ram) की उपासना के साथ माता सीता जी (Mata Sita) की पूजा भी करें. अन्न दान व गाय को भोजन देकर पुण्य प्राप्त करें. आज अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurta) का समय सबसे बेहतर है,  इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ किया जा सकता है. विजय व गोधुली मुहूर्त (Vijay and Godhuli Muhurta) भी बहुत ही सुंदर होता है. राहुकाल (Rahu Kaal) में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ नहीं करना चाहिए. शुक्रवार को चावल व सफेद वस्त्र के दान का भी बहुत महत्व है. श्री सूक्त (Shri Sukta) का पाठ करें. धन प्राप्ति के लिए कनकधारा स्तोत्र (Kanakdhara Stotra) का पाठ करने का अनन्त पुण्य है. शुक्रवार यानि आज का दिन धर्म-कर्म (Religious) की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन लक्ष्मी जी (Lakshmi ji) की पूजा का विशेष महत्व (Importance Of Worshiping) बताया गया है. पंचांग (Panchang) के अनुसार, इस दिन धार्मिक दृष्टि से क्या विशेष है, आइए जानते हैं.

हिंदू धर्म (Hinduism) में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें. आइए पंचांग के पांच अंगों- तिथि (Tithi), नक्षत्र (Nakshatra), वार, योग (Yog) एवं करण (Karan) के साथ राहुकाल (Rahukal), दिशाशूल (Dishashul), भद्रा (Bhadra), पंचक (Panchak), प्रमुख पर्व (Festivals) आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)

22 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया की तिथि है. पंचांग के अनुसार, इस दिन भरणी नक्षत्र है. इस दिन पंचांग के अनुसार, सिद्धि योग बना हुआ है. ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है.

Advertisement

आज के मुहूर्त (22 October 2021)

  • विक्रमी संवत्- 2078.
  • मास पूर्णिमांत- कार्तिक मास.
  • पक्ष- कृष्ण.
  • दिन- शुक्रवार.
  • तिथि- भरणी- 18:56:15 तक.
  • नक्षत्र- द्वितीया- 24:32:08 तक.
  • करण- तैतिल- 11:22:42 तक, गर- 24:32:08 तक.
  • योग- सिद्धि- 21:38:02 तक.
  • सूर्योदय- 06:25:53 एएम.
  • सूर्यास्त- 17:45:02 पीएम.
  • चन्द्रमा- मेष राशि- 25:39:03 तक.
  • द्रिक ऋतु- शरद.
  • राहुकाल- 10:40:34 से 12:05:28 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है).

शुभ मुहूर्त का समय

  • अभिजीत मुहूर्त- 11:42:50 से 12:28:06 तक.
  • दिशा शूल- पश्चिम.

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त- 08:41:43 से 09:27:00 तक, 12:28:06 से 13:13:23 तक.
  • कुलिक- 08:41:43 से 09:27:00 तक.
  • कालवेला/अर्द्धयाम- 14:43:56 से 15:29:13 तक.
  • यमघण्ट- 16:14:29 से 16:59:46 तक.
  • कंटक- 13:13:23 से 13:58:39 तक.
  • यमगण्ड- 14:55:15 से 16:20:09 तक.
  • गुलिक काल- 07:50:47 से 09:15:41 तक.
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article