Lord Vishnu: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए भक्त करते हैं ये काम.
Lord Vishnu: मान्यताओं के अनुसार गुरुवार (Thursday) के दिन को भगवान विष्णु का दिन भी कहा जाता है. इस दिन विष्णु भक्त भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने के साथ ही उनके लिए व्रत भी करते हैं. ये भक्त इसलिए करते हैं क्योंकि धार्मिक विश्वासों के आधार पर कहा जाता है कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) दुखों का नाश कर सुख-समृद्धि का वरदान देते हैं. अगर आप भी विष्णु जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जान लीजिए इसदिन क्या करना सही माना जाता है.
कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न | How To Please Lord Vishnu
- कहा जाता है कि भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सुबह सुर्योदय से पहले उठना चाहिए और स्नान करके पीले वस्त्र पहनने चाहिए.
- मान्यता है कि सुबह के समय गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के लिए पीले रंग का भोग (Vishnu Bhog) तैयार करना चाहिए.
- हल्दी का तिलक करना भी इस दिन शुभ माना जाता है.
- कहते हैं कि पूजा में हल्दी का इस्तेमाल करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- भगवान विष्णु पर तुलसी और चंदन की माला चढ़ाने को भी शुभ कहा जाता है. इसके पीछे पौराणिक कथा भी है जिसके अनुसार तुलसी माता को भगवान विष्णु की प्रिय कहा गया है और तुलसी माता भगवान विष्णु को अपना आराध्य मानती हैं.
- गुरुवार के दिन भक्त 'ओम नमो नारायण' का जाप भी करते हैं.
- कहते हैं कि विष्णु भगवान की आरती (Vishnu Aarti) या भजन सुनने से भी उनका आशीष प्राप्त होता है.
- पूजा के समय व्यक्ति का ध्यान जितना अधिक विष्णु भगवान पर केंद्रित हो उतना अच्छा माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: भारत में टनल हादसों की संख्या में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?