Bhajan: भगवान विष्णु के भक्त सुनते हैं ये 5 भजन, आप भी जानें क्या है इन भजनों में खास

Vishnu Bhajan: भगवान विष्णु के ये भजन भक्तों को खूब भाते हैं. भजन-कीर्तन में अक्सर भक्त इन्हें गुनगुनाया करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Vishnu Ji के ये भजन भक्त बेहद पसंद करते हैं.

Vishnu Bhajan: भगवान विष्णु इस सृष्टि के पालनहार माना जाता है. कहते हैं उन्हीं की इच्छा से सृष्टि के काम सफल होते हैं, मानव का जन्म होता है और उसका जीवन सुखमय गुजरता है भगवान विष्णु के आशीर्वाद से. इसलिए कहा जाता है कि सुबह के समय उठते ही अपनी हथेली के दर्शन करने चाहिए क्योंकि उसमें विष्णु (Lord Vishnu) विराजित होते हैं और जमीन पर कदम रखने से पहले धरती मां के पैर छूने चाहिए. रोज सुबह भगवान विष्णु के भजन सुनने से भी आत्मिक शांति मिलती है. आप भी अगर विष्णु भक्त हैं तो दिन की शुरुआत इन भजनों के साथ कीजिए.

भगवान विष्णु के सबसे अच्छे भजन | Best Bhajans of Lord Vishnu 

श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि

कहते हैं कि हर सुबह भगवान विष्णु का ये भजन (Bhajan) सुनने से मन को शांति मिलती है. मन शांत रहने का असर दिमाग पर पड़ता है और काम का प्रेशर कम महसूस होता है. दिन भर हरि-हरि नाम मन मस्तिष्क में चलते रहने से नकारात्मक विचार भी कम परेशान करते हैं.

बोल हरि बोल हरि, हरि हरि बोल

इस भजन का असर भी ठीक वैसा ही है. माना जाता है कि सुबह-सुबह भगवान विष्णु का नाम जपने से पूरा दिन शांति से बीतता है. मन और दिमाग शांत रहता है तो मानसिक तनाव भी कम होता है.

Advertisement

श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है

प्रसिद्ध भजन गायक हरि ओम शरण की आवाज से सजा ये भजन पूरी थकान दूर कर देता है. इस भजन को सुनने से भगवान विष्णु और उनके दूसरे स्वरूप भगवान कृष्ण की आराधना भी साथ-साथ हो जाती है.

Advertisement

हरि नाम सुमिर, सुखनाम जगत में जीवन दो दिन का

अनूप जलोटा की आवाज में इस भजन को सुनें. इस भजन की खास बात ये है कि ये चित्त तो शांत करता ही है, प्रेरणा का स्त्राव भी करता है. खासतौर से जब किसी चीज को न पा पाने का दुख हो उस वक्त ये भजन सारी निराशा को दूर करता है.

Advertisement

भज ले हरि को एक दिन तो है

ये भजन बार-बार ये विश्वास दिलाता है कि संसार नश्वर है. एक दिन सबको जाना है. इसका ये मतलब नहीं कि भजन किसी तरह से निराशा का भाव पैदा करता है. बल्कि ये हरी नाम विश्वास को और गहरा करता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti: PM Modi ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि | Tribals
Topics mentioned in this article