Festival Month Of August : अगस्त है त्‍योहारों का महीना, जानें कौन से दिन क्‍या करेंगे सेल‍िब्रेट

पूरे साल में अगस्‍त ही ऐसा महीना है, जिसमें सबसे ज्‍यादा त्‍योहार मनाएं जा रहे हैं. इस बार माह में कई व्रत और त्यौहार पड़ रहे हैं. आपसे कोई दिन मिस न हो जाए. इसलिए यहां मौजूद हैं अगस्त के सारे व्रत और त्यौहार

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हम आपके लिए लाए हैं व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट ताकि आप गलती से भूलें कि अगस्त का कौन सा दिन है खास.
नई दिल्‍ली:

Festival Month Of August : अगस्त का महीना शुरू होता है और सावन की झड़ी की तरह व्रत और त्योहारों की भी झड़ी लग जाती है. ये ऐसा महीना है जिसमें सावन के सोमवार तो आते ही हैं. इसके अलावा भी व्रत और उत्सवी दिनों की कमी नहीं होती. ऐसे में बहुत मुश्किल होता है ये समझ पाना कि कब व्रत है कब नहीं. और किसी त्यौहार का महत्व क्या है. इसी मुश्किल को कम करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट ताकि आप गलती से भूलें कि अगस्त का कौन सा दिन है खास.

अगस्त के प्रमुख व्रत और त्यौहार

4 अगस्त - बुधवार

कामिका एकादशी व्रत- ये व्रत विष्णु जी के लिए होता है. उनकी पूजा अर्चना की जाती है.


5 अगस्त - गुरुवार

प्रदोष व्रत- इस बार प्रदोष का व्रत गुरुवार के दिन पड़ रहा है. इसलिए इसे गुरू प्रदोष भी कहा जा रहा है. इस दिन शिव और पार्वती का पूजन करें.


6 अगस्त – शुक्रवार

 शिव चतुर्दशी व्रत- सावन माह में आने वाली इस मासिक शिवरात्रि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करना न भूलें.

8 अगस्त – रविवार

हरियाली अमावस्या और रवि पुष्य संयोग- सावन के महीने में आने वाली अमावस्या भी बहुत खास होती है. सावन की वजह से ही इसका नाम हरियाली अमावस्या भी पड़ा है.

Advertisement

10 अगस्त – मंगलवार - सिंधारा दोज और  मंगला गौरी व्रत

11 अगस्त – बुधवार - हरियाली तीज


12 अगस्त – गुरुवार - विनायकी चतुर्थी13 अगस्त – शुक्रवार

नागपंचमी- इस दिन नाग देवता की पूजा होती है. कई लोग पूजा होने तक व्रत भी रखते हैं. साथ में भगवान शिव भी पूजे जाते हैं.

16 अगस्त – सोमवार - सावन का अंतिम सोमवार
17 अगस्त – मंगलवार - सिंह संक्रांति पर्व और मंगला गौरी व्रत

Advertisement


18 अगस्त - बुधवार

 पुत्रदा एकादशी व्रत- सावन में पुत्रदा एकादशी का बहुत महत्व माना गया है. माताएं ये व्रत अपनी संतानों के लिए रखती हैं.


20 अगस्त – शुक्रवार

प्रदोष व्रत- दिन की वजह से इस प्रदोष व्रत का अलग महत्व है. ये व्रत शुक्रवार को पड़ रहा है इसलिए शुक्र प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

21 अगस्त- शनिवार

ओणम- ये केरल में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध त्यौहार है. जिसे दस दिन तक मनाया जाता है. बाली और भगवान विष्णु के पूजन के साथ व्रत पूरा होता है.

Advertisement


22 अगस्त – रविवार

श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन पर्व- राखी भाई-बहन के प्रेम का त्योहार है. इस दिन बहन सूत्र बांध कर भाई से रक्षा का वचन लेती है.

25 अगस्त- बुधवार

कजरी तीज- दूसरी तीज की तरह इस तीज पर भी सुहागन व्रत रखती हैं और अपने जीवनसाथी के लंबी उम्र का आशीर्वाद मांगती हैं.

जन्माष्टमी- जन्माष्टमी के बारे में कौन नहीं जानता. मान्यता है कि इसी दिन मथुरा में कंस के कारागार में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था.

Featured Video Of The Day
Adani Group ने जारी की वित्तीय वर्ष 2023-24 की टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट | Tax | NDTV India