Surya Shukra Yuti: सिंह राशि में सूर्य-शुक्र की युति, इन 3 राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ, हो सकता है भाग्योदय!

Surya Shukra Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति होने वाली है. जिससे कुछ राशियों को भाग्योदय हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Surya Shukra Yuti: 31 अगस्त तो सूर्य का सिंह राशि में शुक्र ग्रह के साथ युति होगी.

Surya Shukra Yuti: वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शुक्र (Shukra) को दैत्य गुरू कहा गया है. शुक्र को शुभ ग्रह भी कहा जाता है. इसे ऐश्वर्य, सुख, संपत्ति का कारक माना गया है. इसके साथ ही शुक्र को प्रेम संबंध, भौतिक सुख, सौंदर्य का कारक भी मान जाता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिसकी कुंडली में शुक्र शुभ फल देता है, उसका जीवन हमेशा धन, ऐश्वर्य, सम्मान और सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं से भरा रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 31 अगस्त को सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) होने जा रही है. सूर्य-शुक्र की युत जहां कुछ राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

वृषभ राशि

सिंह राशि में शुक्र और सूर्य की युति का शुभ प्रभाव वृषभ राशि पर पड़ेगा. इस दौरान ऐश्वर्य और विलासिता में कमी नहीं होगी. कीमती वस्तु खरीद सकते हैं. घर-परिवार का माहौल सकारात्मक और खुशनुमा रहेगा. माता के भारपूर प्यार मिलेगा. अच्छी सेहत का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस दौरान नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. साथ ही जो लोग नौकरी में हैं, उनकी पदोन्नति हो सकती है. 

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा का दर्शन क्यों है अशुभ, पढ़ें कथा

सिंह राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र और सूर्य ग्रह की युति शुभफल प्रदान कर सकती है. सिंह राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. सूर्य-शुक्र की युति के शुभ प्रभाव में आमदनी बढ़ सकती है. साथ ही बिजनेस में अच्छी डील फाइनल हो सकती है. प्रभावशाली लोगों को आकर्षित कर सकते हैं. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

Advertisement

तुला राशि

सूर्य और शुक्र की युति तुला राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. इस युति के प्रभाव से आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही कई अन्य स्रोत से धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं. इसके साथ ही लव लाइफ को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. रोजगार में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों से आर्थिक सहयोग मिल सकता है.

Advertisement

Surya Grahan 2022: इस दिन लग रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, यहां जानें किन लोगों पर होगा असर

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Mumbai में मातम में बदला New Year का जश्न, दो गुटों में मारपीट, एक की हत्या | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article