Surya Gochar June 2022: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर, इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ, बदलेगी ग्रह-दशा

Surya Gochar June 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव का मिथुन राशि में प्रवेश हो रहा है. सूर्य का यह गोचर 3 राशियों के लिए खास रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Surya Gochar June 2022: आज यानि 15 जून को सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश होने वाला है.

Surya Gochar June 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, राशिचक्र की सभी राशियां (Zodiacs) एक निश्चित अंतराल पर गोचर यानि राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) करते हैं. इस क्रम में आज यानि 15 जून को सूर्य का मिथुन राशि (Gemini) में प्रवेश होने वाला है. ज्योतिष में सूर्य (Surya) को ग्रहों का राजा कहा जाता है. साथ ही सूर्य को पद-प्रतिष्ठा, प्रशासनिक पद, मान-सम्मान और पिता का कारक माना जाता है. वैसे तो सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन 3 राशियों के लिए विशेष लाभकारी माना जा रहा है. ज्योतिष से अनुसार जानते हैं कि सूर्य का गोचर (Surya Gochar) किन 3 राशियों के लिए खास है. 

सूर्य का गोचर इन 3 राशियों के लिए है खास | Sun Transit is Special for these 3 Zodiac Signs

वृषभ (Taurus)- ज्योतिष (Astrology) के अनुसार सूर्य का गोचर (Sun Transit) इस राशि के दूसरे भाव में हो रहा है. कुंडली का दूसरा भाव वाणी और धन का होता है. ऐसे में सूर्य गोचर (Surya Gochar) की अवधि में अचानक धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा फंसा हुआ धन भी वापस मिल सकता है. सूर्य गोचर के दौरान आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. जॉब लोकेशन में भी परिवर्तन हो सकता है. बिजनेस में कोई बड़ी डील कर सकते हैं. 

सिंह (Leo)- वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य का गोचर आपकी कुंडली के ग्यारहवें स्थान पर हो रहा है. यह लाभ का स्थान होता है. ऐसे में सूर्य गोचर के दौरान लाभ के कई योग बनेंगे. आय में वृद्धि हो सकती है. बिजनेस में आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए यह समय शुभ साबित हो सकता है. वहीं जो लोग रियल स्टेट का काम करते हैं, उन्हें भी सूर्य के गोचर का लाभ मिल सकता है. बिजनेस का विस्तार होगा. सूर्य देव इस राशि के स्वामी हैं. ऐसे में सूर्य का राशि परिवर्तन लाभदायक साबित हो सकता है. 

Advertisement

कन्या (Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर (Surya Gochar) लाभकारी साबित हो सकता है. दरअसल सूर्य (Surya) इस राशि के 10वें भाव में गोचर कर करने जा रहे हैं. ऐसे में गोचर की अवधि में नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हें पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. कार्यस्थल पर कार्यों की प्रशंसा होगी. साथ ही कार्यस्थल पर बड़े अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है. इसके साथ ही इस दौरान बिजनेस में उन्नति होने वाली है. पिता से आर्थिक सहयोग या पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. ज्योतिष के अनुसार इस राशि के स्वामी बुध देव हैं. बुध और सूर्य में मित्रता का भाव रहता है. इसलिए सूर्य के इस गोचर का लाभ मिल सकता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Purvottanasana: हाथ, कंधे, पीठ और कलाई होती है मज़बूत | Fit India | Yoga | NDTV India