Vastu Shastra: व्यक्ति का व्यक्तित्व किस तरह का है यह उसके बोलने, लिखने और व्यवहार के अलग-अलग पहलुओं से पता चल सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि वास्तु कहता है. इंस्टाग्राम पर तथास्तु नाम से अपने अकाउंट पर वास्तु एक्सपर्ट जय मदान (Jai Madaan) बता रही हैं हस्ताक्षर (Signature) का मतलब. वास्तु एक्सपर्ट (Vastu Expert) के अनुसार आपके हस्ताक्षर आपकी पर्सनैलिटी (Personality) के बारे में बहुत कुछ कहता है. अगर आप हस्ताक्षर लिखकर काटते हैं या उसके नीचे लाइन लगाते हैं या फिर बहुत बड़ा या छोटा हस्ताक्षर लिखते हैं तो उसका भी कुछ अर्थ होता है. आइए, जानें वास्तु एक्सपर्ट से हस्ताक्षर के बारे में क्या पता चलता है.
वास्तु के अनुसार हस्ताक्षर का मतलब | Signature Meaning According To Vastu Shastra
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार जो लोग जल्दबाजी में और बहुत फटाफट साइन करते हैं ये लोग बहुत एम्बीशियस और मेहनती होते हैं. लेकिन, इन लोगों की जिंदगी में बहुत-उतार चढ़ाव रहते हैं. साथ ही, वास्तु एक्सपर्ट का कहना है कि इन लोगों के हस्ताक्षर से पता चलता है कि ये राजनीति में अच्छे होते हैं यानी पोलिटिकल प्रतिभा के धनी होते हैं.
इन लोगों को वास्तु एक्सपर्ट कहती हैं कि इन लोगों की पर्सनैलिटी ऐसी होती है कि ये लोग सैटिस्फाइड नहीं रहते. ये एक सैकंड में रूठ जाते हैं और दूसरे ही पल खुश हो जाते हैं. इन लोगों के बारे में जानने वाली एक बात यह भी है कि इन्हें अपना प्यार एक्सप्रेस करने में मुश्किल आती है. ये लोग जिनके करीब होते हैं उनसे भी प्यार नहीं जता पाते और साथ ही हर चीज में कमी निकालना भी इनकी आदत होती है.