आज विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा से प्रसन्न होंगे शनिदेव, जानें पूजा विधि

बुधवार गणपति महाराज का दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री गणेश जी की आराधना करने से श्रेष्‍ठ फल की प्राप्‍ति होती है, इसलिए आज उनकी पूजा कर आशीष लेना ना भूलें. वहीं आज के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा कर शनिदेव को भी प्रसन्न किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
बुधवार को ऐसे करें विघ्नहर्ता श्री गणेश महाराज को प्रसन्न
नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में पूजनीय सभी देवी-देवताओं में भगवान श्री गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है. बता दें कि भगवान गणेश जी की पूजा का एक खास तरीका होता है. माना जाता है कि अगर विधिवत उनकी पूजा की जाए, तो भगवान गौरी गणेश खुश होकर अपने भक्तों की छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी परेशानी का निराकरण कर देते हैं. बुधवार का दिन गणेश जी का होता है. इस दिन सुबह उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर अगर आपने घर पर गणपति की स्‍थापना की है तो दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करें. इसके अलावा श्रीगणेश के मंत्र का जाप करें. भगवान गणेश जी के भक्तों का ऐसा मानना है कि बुधवार के दिन अगर आप अपने घर में सफेद गणपति की स्थापना करें, तो आपके घर-परिवार पर आया संकट समाप्त हो जाता है. हिंदू पुराणों के अनुसार, बुधवार के दिन श्री गणेश की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. वहीं, इस दिन श्री गणेश की पूजन से शनिदेव को भी प्रसन्न किया जा सकता है. गणेश चालीसा में वर्णित है कि शनिदेव की दृष्टि पड़ने से ही श्री गणेश का सिर आकाश में उड़ गया था और फिर गरूड़ देवता के गज मस्तक लाने पर भगवान शंकर ने उन्हें जोड़ा था. स्वयं शनिदेव ने यह उद्घोषणा की थी कि श्री गणेश के भक्तों पर उनकी भी कृपा बनी रहेगी.

गणेश पूजन को प्रिय हैं ये चीजें

  • इस दिन सुबह भगवान गणेश को दूर्वा 11 या 21 गांठे चढ़ाने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश को दूर्वा बहुत ही प्रिय है.
  • प्रत्येक बुधवार भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि भोग के मोदक को आप खुद न खाकर बल्कि उसे प्रसाद स्वरूप बांट दें.
  • गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर भी चढ़ाया जाता है. ऐसा करने से सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं.

बुधवार के दिन ऐसे करें मनोकामना पूर्ति के लिए श्री गणेश की पूजा

बुधवार को ऐसे करें श्री गणेश की पूजा

  • प्रातः काल स्नान करें.
  • व्रत का संकल्प लेते हुए गणपति का ध्यान करें.
  • एक साफ चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर इसके ऊपर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करें.
  • गंगा जल का छिड़काव करके पूरे स्थान को पवित्र करें.
  • श्री गणेश को पुष्प की मदद से जल अर्पित करें.
  • इसके बाद लाल रंग का पुष्प, जनेऊ, दूब, पान, सुपारी. लौंग, इलायची, नारियल और मिठाई भगवान को समर्पित करें.
  • भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं.
  • सभी चढ़ावा के बाद भगवान गणेश का धूप, दीप और अगरबत्ती से आरती करें.
  • मंत्र जाप के बाद कथा का श्रवण करें.

बुधवार के दिन करें ये काम

  • बुधवार के दिन सबसे पहले स्नानादि कार्यों से निवृत हो जाये.
  • इसके बाद एक कांसे की थाली लें और उस पर चंदन से 'ॐ गं गणपतयै नम:' लिखें.
  • अब थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें और नजदीक स्थित किसी गणेश मंदिर में दान कर आएं.
  • बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश का अभिषेक करने से भी विशेष लाभ होता है.
  • बुधवार के दिन घर में सफेद रंग के गणेश स्थापित करें.
Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh का अंतिम संस्कार आज, अंतिम विदाई की तैयारियों के साथ सेना के जवान आवास पर
Topics mentioned in this article