गुरू पूर्णिमा पर्व पर इस मंदिर को मिला साढ़े तीन करोड़ रूपये से अधिक का दान

Advertisement
Read Time: 2 mins
शिरडी: यहां के श्री शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को 18 से 20 जुलाई तक मनाए गए तीन दिवसीय गुरूपुर्णिमा पर्व के दौरान भक्तों से साढ़े तीन करोड़ रूपये का दान मिला।

इस वर्ष 36 लाख रूपये अधिक दान मिला...
एसएसएसटी के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे के मुताबिक, पिछले साल के गुरूपुर्णिमा पर्व की तुलना में एसएसएसटी को इस वर्ष 36 लाख रूपये से ज्यादा दान मिला। उन्होंने कहा कि यहां के प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर के विभिन्न नकद दान पात्रों से 2.61 करोड़ रूपये प्राप्त हुए जबकि दान काउंटरों में 83 लाख रूपये का दान आया।

नौ लाख के सोने गहने मिले...
एसएसएसटी ने पर्व के दौरान गुरूदक्षिणा के तौर पर सोने के गहने के रूप में नौ लाख अर्जित किए जबकि चांदी के गहनों के जरिए 90,000 रूपये प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि दान के रूप में 19 देशों से विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है। भारतीय रूपये में इन मुद्राओं का मूल्य 20 लाख रूपये है।

ट्रस्ट के पास है 350 KG सोना, चार टन चांदी...
शिंदे ने कहा कि ऑनलाइन दान 13 बैंकों में आया लेकिन उसका आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है। आज तक, एसएसएसटी की विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा कुल 1,650 करोड़ रूपये है। इसके अलावा इसके खजाने में 350 किलोग्राम सोना और चार टन चांदी है।
Featured Video Of The Day
Samarth by Hyundai | विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार दिल से आना चाहिए : Piruz Khambatta