Sheetala Saptami 2025: कब है शीतला सप्तमी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sheetala Saptami 2025: चैत्र में कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी को यह व्रत रखा जाता है. शीतला सप्तमी के दिन भक्त व्रत रखकर पूरे विधि विधान और भक्ति भाव से माता शीतला की पूजा की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शीतला सप्तमी को यह व्रत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है.

Sheetala Saptami 2025: हिंदू धर्म में शीतला सप्तमी के व्रत का बहुत महत्व होता है. हिंदू पंचाग के प्रथम माह चैत्र में कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी को यह व्रत रखा जाता है. हालांकि व्रत की शुरुआत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि (Kab Hai Sheetala Saptami 2025) को हो जाती है और अगले दिन अष्टमी तक चलती है जिसे शीतला अष्टमी कहते हैं. शीतला सप्तमी के दिन भक्त  व्रत रखकर पूरे विधि विधान और भक्ति भाव से माता शीतला की पूजा की जाती है. अगले दिन शीतला अष्टमी को माता को बसौड़े का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि देवी माता शीतला की पूजा से भक्तों को आरोग्य प्राप्त होता है और सभी प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं कब रखा जाएगा शीतला सप्तमी का व्रत, शुभ मुहूर्त (Sheetala Saptami Ka Shubh Muhurat) और शीतला सप्तमी की पूजा विधि (Sheetala Saptami ki Puja Vidhi).

कब मनाया जाएगा रंग पंचमी का त्योहार, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त 

शीतला सप्तमी की तिथि (Date of Sheetala Saptami)

  • शीतला सप्तमी को यह व्रत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है.
  • इस वर्ष चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 21 मार्च को देर रात 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू होकर 22 मार्च को सुबह 4 बजकर 23 मिनट तक रहेगी.
  • शीतला सप्तमी का व्रत 21 मार्च शुक्रवार को रखा जाएगा.
  • शीतला सप्तमी पर पूजा के लिए शुभ समय 21 मार्च को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 33 मिनट तक है. 

शीतला अष्टमी में शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat of Sheetala Astami )

  • शीतला सप्तमी के अगले दिन चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी शीतला अष्टमी मनाई जाती है.
  • चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 22 मार्च को सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर शुरू होकर 23 मार्च को सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी.
  • शीतला अष्टमी को बसौड़ा मनाया जाएगा. इस दिन माता को बसौड़ा का भोग लगाया जाता है और विशेष पूजा की जाती है.

शीतला सप्तमी शुभ योग (Shubh Muhurat of Sheetala Saptami)

  • इस बार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं.
  • सिद्धि योग- शाम 6 बजकर 42 मिनट तक है. इस योग में मां शीतला की पूजा करने से शुभ कामों में सफलता एवं सिद्धि मिलती है.
  • रवि योग- शीतला सप्तमी पर रवि योग का भी संयोग है. इस योग में मां शीतला की साधना करने से आरोग्य जीवन का वरदान मिलता है.
  • भद्रावास योग- शीतला सप्तमी को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट तक भद्रावास योग है.

शीतला सप्तमी की पूजा विधि (Sheetala Saptami ki Puja Vidhi) 

  • प्रात: काल उठकर व्रत का संकल्प करें और स्नान आदि के बाद पूजा की तैयारी करें.
  • चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर शीतला माता की मूर्ति या छवि स्थापित करें.
  • माता शीतला को जल चढ़ाएं. उसके बाद हल्दी पाउडर, चंदन, सिंदूर, या कुमकुम से सजाएं.
  • माता शीतला को लाल रंग के फूल अर्पित करें.
  • धूप-दीप जलाएं. श्रीफल और चने की दाल चढ़ाएं.
  • आरती के साथ पूजा करें.
  • माता शीतला को प्रणाम करें.

शीतला अष्टमी को बसौड़े का भोग

  • शीतला सप्तमी के अगले दिन शीतला अष्टमी के दिन देवी को बसौड़े का भोग लगाया जाता है.
  • यह भोग सप्तमी को तैयार किया जाता है.
  • भोग के लिए गुड़ चावल या गन्ने के रस और चावल की खीर तैयार की जाती है.
  • अष्टमी के दिन उसी खीर का भोग देवी को लगाया जाता है.
  • शीतला अष्टमी को ताजा भोजन मनाहे की मनाही होती है और प्रसाद के रूप में सभी खीर ग्रहण करते हैं.

Featured Video Of The Day
Attack on Bihar Police: अररिया, मुंगेर के बाद अब मधुबनी में पुलिस वालों पर पथराव | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article