वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर 9 दिनों के सप्त चंडी महायज्ञ का समापन
नई दिल्ली:
नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी गुफा पर आयोजित नौ दिनों के सप्त चंडी महायज्ञ का बुधवार को रामनवमी के पावन अवसर पर समापन हो गया. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार एवं बोर्ड के अन्य कर्मियों एवं श्रद्धालुओं ने इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराये गये धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया.
नवरात्र के दौरान इस पावन गुफा धर्मस्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम के अलावा माता वैष्णो देवी के भवन, आसपास के क्षेत्रों, वहां पहुंचने के मार्ग तथा निकटवर्ती भवनों को अच्छी तरह सजाया गया था.
तीर्थ यात्रियों के लिए चौबीसों घंटे पानी, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, शौचालय, भोजन की उपलब्धता आदि की भी व्यवस्था की गयी थी. कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ पर्याप्त इंतजाम किये गये थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Drone Show: महाकुंभ में ड्रोन शो का आयोजन | Republic Day 2025