Shani Margi 2024: इस दिन से सीधी चाल चलेंगे शनि, इन राशियों को मिलेगा सुख चैन और धन का लाभ

शनि अगले माह से मार्गी होने जा रहे हैं. शनि की सीधी चाल का लाभ उनकी ढैया और साढ़े साती झेल रही राशियों को होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मीन राशि वाले लोगों के लिए भी शनि की सीधी चाल लाभ कराएगी.

Shani Margi 2024: ज्योतिष विज्ञान में शनि को न्यायाधीश कहा गया है जो कर्मफल के आधार पर सजा तय करते हैं. शनि जब अपनी चाल बदलते हैं तो जातक की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं. फिलहाल शनि कुंभ राशि में वक्री स्थिति में हैं और जल्द ही वो सीधी चल चलने वाले हैं. आपको बता दें कि शनि 15 नवंबर को मार्गी होने वाले हैं यानी वो 15 नवंबर से सीधी चाल में चलेंगे. ऐसे में कई राशियों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ फलदायी साबित होने वाला है. चलिए जानते हैं कि शनि की मार्गी यानी सीधी चाल से किन किन राशियों के दिन बदलने वाले हैं.

शनि के मार्गी होने पर सुधर जाएंगे इन राशियों के दिन  Shani Margi 2024 effects on zodiac signs

  • कर्क राशि पर फिलहाल शनि की ढैया चल रही है. लेकिन शनि की सीधी चाल इस राशि के लिए अच्छी साबित होगी. ऐसे में कर्क राशि वालों को देनदारी से छुटकारा मिलेगा और धन का लाभ होगा. मानसिक शांति का दौर आएगा और शुभ फल मिलेंगे. सरकारी कामकाज और अधिकारियों से रिश्ते मजबूत होंगे. घर परिवार में सुख और शांति का माहौल बनेगा.
  • वृश्चिक राशि वालों के लिए भी शनि की सीधी चाल काफी अच्छी होने वाली है. जीवन में पॉजिटिव बदलाव आएंगे. कहीं निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा. संपत्ति और वाहन खरीदने के मजबूत योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ होगा और नौकरी में भी तरक्की होगी. सेहत में सुधार होगा और घर परिवार में रिश्ते मजबूत होंगे.
  • मकर राशि पर शनि की साढ़े साती का आखिरी दौर है और शनि की सीधी चाल इनके लिए फायदेमंद साबित होगी. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी, घर में सुख का माहौल रहेगा. व्यापार और नौकरी में भी फायदा होगा. धन का लाभ होगा.कहीं पैसा अटका है तो वापस मिलने के योग बन रहे हैं. निवेश के लिए अच्छा समय है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
  • मकर राशि वालों को भी शनि की सीधी चाल फायदा कराएगी. आर्थिक लाभ होगा, मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. रिश्तों में शुभ समाचार मिलेंगे. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं और व्यापार में भी लाभ होगा. दांपत्य जीवन में खुश रहेंगे और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा.
  • मीन राशि वाले लोगों के लिए भी शनि की सीधी चाल लाभ कराएगी. ये काफी समय से मुश्किलें झेल रहे हैं जिनका अंत होगा. व्यापार में लाभ होगा और नौकरी में इंक्रीमेंट के योग हैं. समाज में नए और प्रभावशाली लोगों से संबंध मजबूत होंगे. रुके हुए काम बनने लगेंगे. धन का लाभ होगा और निवेश के लिए भी समय अच्छा रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mamata vs ED: Supreme Court से ममता को बड़ा झटका, Bengal DGP और सरकार को भी Notice जारी | I-Pac Raid