Shani Vakri July 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह (Shani Grah) को विशेष महत्व दिया गया है. शनि देव (Shani Dev) का राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) सभी राशियों के लिए खास होता है. ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक शनि देव 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश किए थे. अब 12 जुलाई को अपनी स्वराशि मकर (Capricorn) में वक्री अवस्था में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में शनि देव 17 जनवरी 2023 तक रहने वाले हैं. शनि देव के वक्री (Shani Vakri 2022) होने से कुछ राशियों को शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं कुछ राशियों पर शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiya) शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं कि शनि के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर ढैय्या शुरू होगी और किन राशियों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
इन 2 राशयों को को मिलेगी शनि की ढैय्या से मुक्ति | These 2 zodiac signs will get free from Shani dhaiya
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब शनि देव (Shani Dev) कुंभ राशि (Aquarius) में गोचर किए थे तो उस वक्त मीन, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो गई थी. लेकिन अब जब शनि देव अपनी स्वराशि मकर (Capricorn) में प्रवेश करने जा रहे हैं तो कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी.
इन राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या | Shani dhaiya will start on these zodiac signs
तुला (Libra)- शनि देव इस राशि के चौथे भाव में वक्री गोचर करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) शुरू हो जाएगी. जिसके परिणामस्वरूप, इस दौरान कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ये परेशानियां शारीरिक, मानसिक और आर्थिक भी हो सकती हैं. हालांकि नौकरी और बिजनेस में लाभ का योग बनेगा.
मिथुन (Gemini)- 12 अप्रैल को शनि देव इस राशि के 8वें भाव में वक्री करने जा रहे हैं. शनि देव की उल्टी चाल से इस राशि के जातकों पर ढैय्या का प्रभाव रहेगा. शनि की ढैय्या के कारण इस राशि के जातकों को अचानक धन हानि हो सकती है. हालांकि इस राशि से संबंधित कुछ जातकों को शनि की ढैय्या का शुभ परिणाम भी मिल सकती है. आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. लाइफ में बड़े बदलाव आने की प्रबल संभावना बनेगी. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
Lucky Zodiac: जुलाई में इन राशियों को मिलेगा मां लक्ष्मी की विशेष आशीर्वाद! जानें कौन हैं ये राशियां
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)