Shani Rashi Parivartan 2022: शनि के राशि परिवर्तन से किन राशियों को मिल सकती है ढैय्या से मुक्ति! जानें क्या कहता है ज्योतिष

Shani Rashi Parivartan 2022: 29 अप्रैल को शनि का राशि परिवर्तन (Saturn Transit 2022) होने वाला है. शनि (Shani) के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि को जातकों को ढैय्या (Shani Dhaiya) से मुक्ति मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 29 अप्रैल को शनि का राशि परिवर्तन (Saturn Transit 2022) होने वाला है.

Shani Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, अप्रैल का महीना शनि की महादशा (Shani Mahadahsa) से पीड़ित जातकों के लिए खास माना जा रहा है. दरअसल 29 अप्रैल को शनि का राशि परिवर्तन (Saturn Transit 2022) होने वाला है. शनि (Shani) के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि को जातकों को ढैय्या (Shani Dhaiya) से मुक्ति मिल सकती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि शनि देव (Shani Dev) किन राशियों को राहत देने वाले हैं. 

कब होगा शनि का परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan)

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक आने वाले 29 अप्रैल को शनि देव (Shai Dev) मकर राशि (Capricorn) से निकलकर कुंभ (Aquarius) में प्रवेश करेंगे. वैसे तो शनि का राशि परिवर्तन (Saturn Transit in April) सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 3 राशियों को शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya 2022) से मुक्ति मिल सकती है. 

किन राशियों को मिल सकती है ढैय्या से मुक्ति?

मिथुन (Gemini): शनि के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि वालों को शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) से मुक्ति मिल सकती है. जिससे जीवन में सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ेगा. साथ ही जीवन में मुश्किलें कम हो सकती हैं. इसके अलावा कार्यों में आ रही रुकावटें भी दूर हो सकती हैं. 

तुला (Libra): ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस वक्त तुला राशि पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही है. 29 अप्रैल को शनि के राशि परिवर्तन के बाद इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल सकती है. 

धनु राशि को मिल  सकती है साढ़ेसाती से मुक्ति

धनु (Sagittarius):  ज्योतिष के मुताबिक इस वक्त धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Shdhe Sati) चल रही है. 29 अप्रैल को शनि के राशि परिवर्तन से शनि की साढ़ेसाती (Shani Shdhe Sati 2022) से मुक्ति मिल सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV Election Carnival: अंग्रेज़ों के ज़माने में सिर्फ़ पचीस हज़ार में बना था Keenan Stadium