Shani Dev: 23 अक्टूबर से शनि देव होने जा रहा हैं मार्गी, साढ़ेसाती और ढ़ैया वालों को इस दिन मिलेगी मुक्ति

Shani Margi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस वक्त शनि देव मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. हालांकि 23 अक्टूबर से शनि देव मार्गी अवस्था में जाने वाले हैं. ऐसे में शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती वालों के लिए शुभ समचार है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shani Dev Margi: शनि देव के मार्गी होने के बाद साढ़ेसाती वालों को इस दिन छुटकारा मिलेगा.

Shani Margi 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय शनि देव मकर राशि (Makar Rashi) में गोचर अवस्था में मौजूद हैं. शनि देव (Shani Dev) बहुत जल्द मार्गी होने जा रहे हैं. शनि देव 12 जुलाई, 2022 से वक्री अवस्था में विचरण कर रहे हैं. ज्योतिष (Astrology) की गणना के मुताबिक शनि देव 23 अक्टूबर को मार्गी हो जाएंगे. शनि देव के मार्गी (Shani Margi Date)  होने से जहां कुछ राशियों के मुश्किल खड़ी होगी, वहीं कुछ राशियों को शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती (Shani Dhaiya and Sadhesati) से मुक्ति मिल सकती है. आइए ज्योतिषीय गणना के मुताबिक जानते हैं शनि का वक्री से मार्गी होना किन राशयों के लिए शुभ साबित होगा. साथ भी शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से पीड़ित जातकों के जीवन पर क्या असर पड़ेगा.

साढ़ेसाती वालों को कब मिलेगा छुटकारा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शनि मार्गी होंगे तो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित जातकों को राहत मिल सकती है. दरअसल इस समय कुंभ, मकर और धनु राशि के जातक पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. कुंभ राशि पर 24 जनवरी 2022 को शनि की साढ़ेसाती शुरू हुई थी. इस राशि से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 3 जून, 2027 को खत्म होगा. इसके अलावा इस राशि पर शनि की महादशा भी चल रही है. ऐसे में शनि की महादशा से 2028 में छुटकारा मिलेगा. वहीं मकर राशि पर शनि की साढ़साती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी, जो कि 29 मार्च 2025 को खत्म होगी. 

Shani Margi: शनि देव चलने वाले हैं मार्गी चाल, अब इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत!

इन राशियों पर चल रही है शनि की ढैय्या

शनि देव इस वक्त मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में यहां शश नामक महापुरुष राजयोग बना हुआ है. शनि देव ढाई साल तक किसी एक ही राशि में विराजमान रहते हैं. इसके बाद ही अगली राशि में प्रवेश करते हैं. शनि की ढाई साल की गोचर अवधि शनि की ढैय्या कहलाती है. इस समय तुला और मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. 

Advertisement

शनि से पीड़ित जातक क्या कर सकते हैं उपाय

-शनि के प्रकोप या अशुभ अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन काला तिल और सरसों का तेल शनि महाराज को अर्पित करें. ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला पर 108 बार जाप करें.

-शनिवार को सामर्थ्य के अनुसार काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उदड़ की दाल का दान करें, मान्यता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.

Shani Mahadasha: शनि की महादशा कब तक रहती है, जानें नुकसान और खास उपाय

-शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल अर्पित करें. इसके साथ ही सात परिक्रमा करें. उसी दिन शाम को पीपल की जड़ में सरसों का दीपक जलाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम​

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article