Sawan 2022: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए बेहद खास होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस महीने में शिवजी की विशेष पूजा करने पर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे भक्तों की हर इच्छा पूरी होती है. हिंदी कैलेंडर के मुताबिक सावन (Sawan 2022) पाचवां महीना होता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है जो कि 12 अगस्त तक रहेगा. सावन में सोमवार (Sawan Somvar List 2022) का खास महत्व है. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ने वाले हैं. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. सावन के महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. आइए जानते है सावन में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट.
सावन के व्रत-त्योहार | Sawan 2022 Vrat and Festivals
14 जुलाई, गुरुवार- सावन आरंभ, कांवड़ यात्रा
15 जुलाई, शुक्रवार- जया पार्वती व्रत
16 जुलाई, शनिवार- कर्क संक्रांति, जया पार्वती व्रत का समापन, संकष्टी चतुर्थी
20 जुलाई, बुधवार- कालाष्टमी, बुध अष्टमी व्रत
24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी (वैष्णव), रोहिणी एकादशी
25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत
26 जुलाई, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
28 जुलाई, गुरुवार- सावन अमावस्या, हरियाली अमावस्या
31 जुलाई, रविवार- हरियाली तीज
1 अगस्त, सोमवार- सोमवार व्रत, चतुर्थी व्रत
2 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी
3 अगस्त, बुधवार- षष्ठी
5 अगस्त, सोमवार- सावन पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन, गुरु पूर्णिमा, श्री सत्यनारायण व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार- वर लक्ष्मी व्रत, नराली पूर्णिमा, पूर्णिमा
इस दिन मनाई जाएगी Guru Purnima, यह है तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
सावन सोमवार 2022 | Sawan Somvar 2022
18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार
25 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार
01 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार
08 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार
सावन मास का महत्व | Singnificance of Sawan Month
हिंदू धर्म में सावन मास का बेहद खास महत्व है. दरअसल इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. इससे अलावा इस महीने में सोमवार का भी खास महत्व होता है. कहा जाता है कि सावन सोमवार का व्रत करने से शिवजी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही उनकी कृपा से जीवन खुशहाल रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)