Shani ki Sade Sati ke upay : पुराणों में शनिदेव (Shani dev) को न्याय का देवता माना गया है. शनि देव की राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ता है. आपको बता दें कि आने वाले साल यानी 2023 के पहले ही महीने में शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं. 17 जनवरी 2023 को शनि राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि के इस गोचर का असर अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग होगा. ज्योतिष के अनुसार माना जा रहा है कि दो राशियां (Shani sade sati dhaiya period) पर इसका खास प्रभाव पड़ता दिख रहा है, जो सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रभाव डालेगा. आइए जानते हैं कि वो कौन सी राशिया हैं और उनपर शनि के इस गोचर का क्या असर होगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले जो जातक व्यवसाय या कारोबार से जुड़े हैं उन्हें लाभ होता दिख रहा है. वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होगी. घर या वाहन खरीदने के काम में देरी हो सकती है. घर से बाहर कहीं दूर जाने का संयोग बनता दिख रहा है. माता को कष्ट हो सकता है. आपको एलर्जी, सीने में कफ आदि की समस्या हो सकती है. इसके अलावा कमर में चोट या पुराना दर्द उभर सकता है. जीवन में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना दिख रही है.
धनु राशि
शनि के गोचर से धनु राशि वालों पर कुछ हद तक सकारात्मक असर होता दिख रहा है. इस राशि के जातकों के मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होती दिख रही है. राजनीति के क्षेत्र में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सद्भाव बना रहेगा. मित्रों का भी साथ मिलेगा, मित्र से सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं तो आपको ये मिल सकता है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, विवाह का भी योग बनता दिख रहा है. शारीरिक रूप से कष्ट झेल सकते हैं. आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)