महीने की पूजा के लिए आज से खुले सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर

सबरीमाला में अय्यप्पा मंदिर कुम्भम के मलयालम महीने के पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए शुक्रवार यानी आज खोल दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

सबरीमाला में अय्यप्पा मंदिर कुम्भम के मलयालम महीने के पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए शुक्रवार यानी आज  खोल दिया गया है. तांत्री के मार्गदर्शन में, मेल्संथी ने मंदिर के गर्भगृह को शाम 5 बजे खोला.  इसके बाद विभिन्न उपदेवता मंदिरों के उद्घाटन और 18 पवित्र चरणों के पास ‘aazhi' की रोशनी की गई.

शनिवार सुबह मंदिर खुलने पर तीर्थयात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. COVID-19 स्थिति के मद्देनजर,  स्लॉट बुक करने वाले केवल 5,000 भक्तों को दैनिक आधार पर दर्शन की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

वहीं तीर्थयात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति दी जाएगी. जिनमें कोरोना वायरस से संबंधित कोई लक्षण न हो. बता दें, COVID-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन में तीर्थयात्रियों के प्रवेश को विनियमित किया जाएगा. मंदिर 17 फरवरी को रात 9 बजे बंद हो जाएगा.

Advertisement

'सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कानून बनेगा'

केरल में कांग्रेस पार्टी (Congress) प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में महिलाओं के प्रवेश को लेकर एक कानून बनाने पर विचार कर रही है. राज्य में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement

जानिए मंदिर के बारे में

यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किलोमीटर दूर पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 18 पावन सीढ़ियों को पार करना पड़ता है, जिनके अलग-अलग अर्थ भी बताए गए हैं. पहली पांच सीढियों को मनुष्य की पांच इन्द्रियों से जोड़ा जाता है. इसके बाद वाली 8 सीढ़ियों को मानवीय भावनाओं से जोड़ा जाता है. अगली तीन सीढियों को मानवीय गुण और आखिर दो सीढ़ियों को ज्ञान और अज्ञान का प्रतीक माना जाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article