Rakshbandhan 2022: भाई की खुशहाली के लिए राखी बांधते वक्त जरूर बोलें यह मंत्र, जानें 11 या 12 कब मनाएं रक्षा बंधन

Rakshbandhan Date 2022: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के आपसी प्रेम का प्रतीक है. राखी बांधते समय इस मंत्र को बोलना शुभ माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Rakshbandhan Date 2022: राखी बांधते वक्त यह मत्र जरूर बोलना चाहिए.

Rakshbandhan Date and Time 2022: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार प्रत्येक साल सावन मास की पूर्णिमा (Sawan Purnima 2022 Date) को मनाया जाता है. इस दिन राखी बांधने के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त पूर्णिमा तिथि ही होती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार राखी बांधने के लिए उत्तम मुहूर्त 12 अगस्त का है. हालांकि इस दिन पूर्णिमा तिथि सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक ही है. ऐसे में इस दिन सुबह 7 बजकर 05 मिनट से पहले की राखी बांधना या बंधवाना शुभ रहेगा. रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं. रक्षा बंधन का उल्लेख महाभारत और भविष्य पुराण में भी मिलता है. हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ या पर्व मंत्र उच्चारण के बिना सफल नहीं होता है. रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए भी शास्त्रों में खास मंत्र का उल्लेख किया गया है. माना जाता है कि भाई की कालाई पर राखी बांधते समय इस मंत्र का उच्चारण करना शुभ और मंगलकारी होता है. आइए जानते हैं कि राखी बांधते वक्त किस मंत्र को बोलना चाहिए और राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है. 

राखी बांधते समय बोलना चाहिए यह मंत्र | Raksha Bandhan Mantra

धर्म शास्त्रों के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते वक्त 'येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल'. इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. मंत्र का अर्थ है कि जिस रक्षा सूत्र से महाबली दानवेंद्र राजा बलि बांधे गए, उसी रक्षा सूत्र से मैं तुम्हें बाध रही हूं. यह राखी तुम्हारी हर पल रक्षा करेगा. हे रक्षे! (रक्षासूत्र) तुम तलायमान ना हो, चलायमान ना हो.

राखी 11 या 12 अगस्त को चाहते हैं बांधना तो जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन 11 या 12 अगस्त को

रक्षा बंधन की सही तारीख को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है. राखी बांधने के लिए 11 या 12 अगस्त का दिन उत्तम रहेगा, इसको लेकर विभिन्न ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में दिए गए नियम के मुताबिक 11 और 12 दोनों ही दिन राखी बांधने के लिए सर्वोत्तम है. दरअसल 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही भद्रा शुरू हो रहा है. हालांकि इस दिन भद्रा का वास पाताल लोक में हैं, इसलिए 11 अगस्त को भी राखी बांधी जा सकती है. वहीं 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक का समय राखी बांधने के लिए उत्तम है, क्योंकि इस समय तक ही पूर्णिमा तिथि है.

Advertisement

Raksha Bandhan 2022: 24 साल बाद रक्षा बंधन पर बन रहा है ये शुभ योग, जानें मुहूर्त और विधि

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?