Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर इस बार 4 शुभ योग का खास संयोग, ये है राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल सावन मास की पूर्णिमा 11 अगस्त, 2022 को पड़ रही है. ऐसे में इस दिन शुभ मुहूर्त में राखी बांधना उचित माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन के दिन शुभ मुहूर्त में राखी बांधने की परंपरा है.

Raksha Bandhan Confirm Date 2022: साल 2022 में रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima Date 2022) को रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) पर्व में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से शुभफल की प्राप्ति होती है. इसके पीछे मान्यता यह है कि शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) में संपन्न किए गए कार्यों का परिणाम शुभ ही होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन पर 4 शुभ योग बन रहे हैं. जिस कारण इस बार के रक्षा बंधन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. आइए जानते हैं कि रक्षा बंधन की तारीख (Raksha Bandhan Date 2022) और राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त.

सावन पूर्णिमा 2022 रक्षा बंधन तिथि और शुभ मुहूर्त | Sawan Purnima 2022 Raksha Bandhan Shubh Muhurat

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सावन मास की पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima 2022) में मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस बार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त, 2022 को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त, 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन राखी बांधने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 28 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक है.

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन के दिन इस समय तक रहेगा भद्रा काल, राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त जानिए यहां

Advertisement

रक्षा बंधन 2022 शुभ योग | Raksha Bandhan 2022 Shubh Yog

इस साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) पर्व पर 4 शुभ योग बन रहे हैं. आयुष्मान योग 10 अगस्त को शाम 7 बजकर 35 मिनट से लेकर 11 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. रवि योग का शुभ संयोग 11 अगस्त को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 53 मिनट तक है. वहीं सौभाग्य योग 11 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट से 12 अगस्त को सुबह 11 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा इस दिन शोभन योग के साथ-साथ धनिष्ठा नक्षत्र का भी शुभ संयोग है.

Advertisement

Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना कर सकते हैं ये छोटा सा काम, घर-परिवार रहेगा खुशहाल

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi