Pushya Nakshtra 2022: हिंदू धर्म में पुष्य नक्षत्र का खास धार्मिक महत्व है. इसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है. पुष्य नक्षत्र को खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. साल 2022 में यह संयोग आज बन रहा है. इसके साथ ही इस शुभ मुहूर्त में नए काम की शुरुआत करना उत्तम फलदायी होता है. इस नक्षत्र में की गई खरीदारी शुभ माना जाती है. मान्यता है कि इसमें खरीदी गई वस्तु लंबे समय तक साथ रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुष्य नक्षत्र पर खरीदी गई चीजों से समृद्धि आती है और धन लाभ होता है. पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का सम्राट कहा गया है. इसमें हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं, यही कारण है कि लोग इस नक्षत्र का इंतजार करते है. आइए जानते हैं नवंबर और दिसंबर में कब है पुष्य नक्षत्र.
नवंबर 2022 पुष्य नक्षत्र | Pushya Nakshtra 2022 November
पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र 14 नवंबर 2022 को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो रहा है जिसकी समाप्ति 15 नवंबर 2022, मंगलवार को शाम 04 बजकर 13 मिनट पर होगी.
दिसंबर 2022 पुष्य नक्षत्र | Pushya Nakshtra 2022 December
पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र 11 दिसंबर 2022 को रात 08 बजकर 36 मिनट पर शुरू हो रहा है जिसका समापन 12 दिसंबर 2022 को रात 11 बजकर 36 मिनट पर होगी.
पुष्य नक्षत्र किन कामों के लिए होता है खास | Pushya Nakshtra 2022 Shopping
- सोना, चांदी, श्रीयंत्र, आभूषण खरीदी के लिए ये नक्षत्र अत्यंत लाभकारी माना गया है कहते हैं इससे मां लक्ष्मी का वास होता है और खरीदी गई वस्तु में दो गुना वृद्धि होती है.
- पुष्य नक्षत्र को निवेश के लिए भी शुभ फलदायी माना गया है. इसमें पॉलिसी, इंश्योरेंस प्लान्स, म्यूचल फंड और शेयर बाजार आदि में भी धन का निवेश कर सकते हैं. इसके लिए किसी जानकार की सलाह जरूर लें.
- जमीन, मकान, वाहन, की खरीदारी के लिए पुष्य नक्षत्र को अच्छा माना जाता है. कहते हैं इस मुहूर्त में व्यापार की शुरुआत करने श्रेष्ठ होता है.
- अगर इस दिन कोई नया काम शुरू कर रहे हैं तो अपने कार्यस्थल पर विधि विधान से दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करें. इससे हर कार्य सफल होते हैं.
- पुष्य नक्षत्र में चांदी का एक चौकोर टुकड़ा खरीदकर लाने और उसका पूजन करने से आर्थिक संकट दूर होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)