Pitra dosh ke upay: बड़े बुजुर्गों से अक्सर आपने सुना होगा कि पितरों की पूजा (Pitra Puja) करनी है या पितरों के नाम पर कुछ दान पुण्य के काम करने हैं. इस बात का क्या महत्व है, कभी आपने जानने की कोशिश की. ऐसी मान्यता है कि अगर पितृ आपसे नाराज (pitra dosh ke upay) होंगे तो वो आपके लिए शुभ नहीं होगा. लेकिन आप ये कैसे जान सकते हैं कि पितृ आपसे नाराज हैं या नहीं. क्या कोई पंडित से ये जानकारी मिलेगी या फिर घर में ही कुछ ऐसे संकेत मिल सकते हैं. जिनसे आपको इस बात का अंदाजा होगा कि पितृ आप पर प्रसन्न हैं या नहीं. आप अगर ये जानना चाहते हैं कि पितृ आपसे नाराज हैं तो घर में घट रही कुछ घटनाओं पर नजर रखिए. अगर आपके घर वो घटनाएं (Signs of pitra dosh) हो रही हैं तो समझिए कि पितृ आपसे प्रसन्न नहीं हैं.
इन संकेतों से समझें पितृ नाराज हैं या नहीं (Signs of pitra dosh)
संतान सुख
ऐसा माना जाता है कि अगर संतान सुख न मिल पा रहा हो, यानी कि वंश वृद्धि न हो रही हो तो समझें कि पितृ दोष के शिकार हैं आप.
काम में रुकावट
आप किसी काम को करने की लाख कोशिश कर रहे हैं, उसके बावजूद लगातार उस काम में रुकावट आ रही है तो समझें कि पितृ नाराज हैं, ऐसी मान्यता है.
परिवार में बीमारी
परिवार में किसी न किसी सदस्य का बीमार पड़ते रहने से घर की सुख शांति भी बार बार खत्म होती हो सकता है कि पितृ नाराजगी के संकेत हों, ऐसा माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
तरक्की में बाधा
नौकरी में आपको प्रमोशन का इंतजार है या फिर बिजनेस में कामयाबी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तरक्की में बाधाएं आ रही है. इसी तरह विवाह से जुड़े काम में बार बार किसी किस्म की बाधा आना पितृ दोष के संकेत हो सकते हैं, ऐसा माना जाता है.
ये करें उपाय
पितरों की नाराजगी को दूर करने के लिए आपको भौमवती अमावस्या पर कुछ खास उपाय करने चाहिए. मान्यता है कि इस अमावस्या के दिन पितरों के नाम का तर्पण करना चाहिए और पिंडदान करना चाहिए.