Paush Putrada Ekadashi 2023: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत कब है, जानें डेट, शुभ महूर्त और पूजा विधि

Paush Putrada Ekadashi 2023 Date: पौष मास की पुत्रदा एकादशी का खास महत्व है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान की खुशहाली के लिए रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Paush Putrada Ekadashi 2023: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत कब है, जानें डेट, शुभ महूर्त और पूजा विधि
Paush Putrada Ekadashi 2023 Date: साल 2023 में इस दिन रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संतान की कुशलता के लिए रखा जाता है पुत्रदा एकादशी का व्रत.
2023 में इस दिन रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत.
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का है खास महत्व.

Paush Putrada Ekadashi Date 2023: पुत्रदा एकादशी व्रत पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. साल 2023 में पुत्रदा एकादशी का व्रत 02 जनवरी, सोमवार को रखा जाएगा. इसके साथ ही पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 03 जनवरी, 2023 को किया जाएगा. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान की कुशलता के लिए रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि पौष मास के पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से सुयोग्य संतान की प्राप्ति होती है. पुत्रदा एकदशी का व्रत संतान की रक्षा के लिए रखा जाता है. ऐसे में जानते हैं कि साल 2023 में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस व्रत की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि क्या है. 

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 2023 | Paush Putrada Ekadashi 2023

पंचांग के अनुसार, पौष मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत 2023 में 02 जनवरी को रखा जाएगा. पौष मास की पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी भी कहते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत के शुभ प्रभाव से वैकुंठ की प्राप्ति होती है. 

पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त | Paush Putrada Ekadashi 2023 Shubh Muhurat 

एकादशी तिथि आरंभ- 01 जनवरी, 2023 को शाम 7 बजकर 11 मिनट से 
एकादशी तिथि समाप्त- 02 जनवरी, 2023 रात 8 बजकर 23 मिनट पर 
एकादशी व्रत पारण- 03 जनवरी 2023, सुबह 7 बजकर 14 मिनट से 09 बजकर 19 मिनट तक
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 10:01 पी एम

Advertisement

पौष पुत्रदा एकादशी पूजा विधि | Paush Putrada Ekadashi Puja Vidhi

पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि के निवृत हो जाएं. इसके बाद साफ कपड़े पहनें. पूजा स्थान पर व्रत का संकल्प लें. फिर भगवान विष्णु की पूजा शुरू करें. भगवान विष्णु की पूजा के दौरान उन्हें पीले वस्त्र, पीले फूल, तुलसी, पंचामृत अर्पित करें. संभव हो तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. 

Advertisement

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व | Paush Putrada Ekadashi Importance

हिंदू धर्म में पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का खास महत्व है. हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा व्रत के प्रभाव से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्‍त, उज्‍जैन भारत की आत्‍मा का केंद्र 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir