पंज प्यारों ने एसजीपीसी को दी चुनौती, अकाल तख्त से जारी रखेंगे अपनी धार्मिक सेवाएं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक चित्र
अमृतसर: पंज प्यारों ने घोषणा की है कि वे अकाल तख्त से गैर-सिखों को धर्म की दीक्षा देने की अपनी धार्मिक सेवा को जारी रखेंगे। इस प्रकार उन्होंने नए सिरे से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) को चुनौती दी है।

एक लिखित वक्तव्य में पंज प्यारों ने कहा कि अब तक वे श्रद्धालुओं को समुदाय के सिद्धांतों और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देकर उन्हें सिख धर्म की दीक्षा देने की धार्मिक सेवा (अमृत संचार) कर रहे हैं।

 ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : केदारनाथ के लिये हेलीकॉप्टर सेवा में 50 प्रतिशत छूट, केदार महोत्सव का आयोजन फरवरी में
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​
 

उन्होंने कहा कि वे बिना किसी डर और दबाव के अपनी धार्मिक सेवा जारी रखेंगे।

यह घोषणा एसजीपीसी के एक जनवरी के उस फैसले के मद्देनजर आई है जिसमें चार पंज प्यारों को बर्खास्त कर दिया गया था, जबकि पांचवें को सेवानिवृत्त घोषित कर दिया गया।
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension