Friendship Day 2021: पौराणिक गंथ्रों में भी में दर्ज हैं मित्रता की अद्भुत कहानिया

पौराणिक कथाएं भी तो मित्रता की ऐसी ही निःस्वार्थ प्रेम की कहानियां कहती हैं. चलते हैं Mythology उन्हीं गलियारों में जहां उन मित्रों के किस्से अब भी प्रसिद्ध हैं जो BFF जैसे शब्द तो नहीं जानते थे, पर best friend forever से कहीं ज्यादा बढ़कर थे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Friendship Day के मौके पर जानिए पौराणिक कथाओं के इन अद्भुत फ्रेंड्स को

दोस्ती का दिन मनाने का दस्तूर तो अब जाकर शुरू हुआ है. पर दोस्त को सबसे बढ़कर मानने और दोस्ती निभाने की परंपरा बहुत पुरानी है. कृष्ण-सुदामा, कृष्ण-अर्जुन, कर्ण-दुर्योधन जैसी कई पौराणिक कथाएं हैं जिन्हें सुनकर आप भी यही कहेंगे कि मित्र और मित्रता किसी एक दिन का रिश्ता नहीं. ये तो वो साथ है जो बरसों बरस तक कायम रहता है. एक सच्चा मित्र मित्रता निभाता है. अमीरी गरीबी, भक्त भगवान, सही गलत का फर्क कहां समझता है. ये पौराणिक कथाएं भी तो मित्रता की ऐसी ही निश्छल, निःस्वार्थ प्रेम की कहानियां कहती हैं. चलिए चलते हैं Mythology के उन्हीं गलियारों में जहां उन मित्रों के किस्से अब भी प्रसिद्ध हैं जो बीएफएफ(best friend forever) जैसे शब्द तो नहीं जानते थे. पर एक दूसरे के लिए best friend forever से कहीं ज्यादा बढ़कर थे.

कृष्ण-सुदामा

भगवान जब भक्त के मित्र जाएं तब वो मित्रता कैसी होती है. इसी की मिसाल है कृष्ण सुदामा की मित्रता. बाल सखा सुदामा के साथ बाल कृष्ण ने ढेरों अठखेलियां की. द्वारका के राजा बने तो बचपन के मित्रों से मेलजोल खत्म ही हो गया. पर गरीब सुदामा को कृष्ण की मित्रता में ही जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग नजर आ रहा था. पत्नी के समझाने पर सुदामा कृष्ण के राजमहल भी पहुंचे. सोचिए वो भी क्या मित्रता थी कि जिसे निभाने के लिए द्वारकाधीश नंगे पैर द्वार तक दौड़े चले आए. सुदामा को खुद अपने साथ महल के भीतर ले गए. सुदामा अपने कष्ट मित्र को बता तो नहीं सके पर कृष्ण भी मित्र के मन की बात भांप गए. कृष्ण ने उन्हें क्या क्या भेंट दी इसका अंदाजा तो उन्हें भी घर वापस पहुंच कर ही हुआ.

कृष्ण-अर्जुन

वो द्वारकाधीश हैं. वो सखा हैं. वो गुरू हैं. वो मार्गदर्शक हैं. वो सबसे बड़े रक्षक हैं. कृष्ण जैसा मित्र तो जीवन में कितने अहम स्थान भर जाते हैं. अर्जुन को जीवन में एक सच्चा मित्र मिला वो थे भगवान कृष्ण. जीवन के हर पड़ाव पर कृष्ण ने एक सच्चे मित्र की तरह अर्जुन का साथ दिया. द्रोपदी के स्वयंवर में विजय प्राप्त करनी हो. सुभद्रा से विवाह रचाना हो. या युद्ध भूमि पर दुश्मनों का सामना करना हो. कृष्ण ने हर पल सच्चे मित्र की भांति अर्जुन को सही राह दिखाई. महाभारत के रण से ठीक पहले एक मित्र ने मित्र को जो संदेश दिया उसे आज भी सारी दुनिया 'गीता' के नाम से जानती है

Advertisement

कर्ण-दुर्योधन

महाभारत का महाकाव्य भी अद्भुत है. इसमें एक तरफ कृष्ण अर्जुन जैसे सच्चे और सच्चाई की राह पर चलने वाले मित्र मिलते हैं. तो कर्ण और दुर्योधन की मित्रता की कथा भी सुनने मिल जाती है. एक मित्र जिसने मित्रता पर सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है. अपनी अच्छाई, अपने सिद्धांत भी. और एक मित्र जिसने कभी दूसरे की निष्ठा को परखा भी नहीं. ये अद्भुत संयोग न होते तो शायद महाभारत का अंत कुछ और हो सकता था. पर कर्ण ने सच्चाई जानने के बाद भी मित्रता नहीं छोड़ी.

Advertisement

राम-सुग्रीव

रामायण में राम और सुग्रीव की मैत्री की कहानी भी अद्भुद है. बाली के अत्याचारों से परेशान अपने मित्र सुग्रीव की मदद भगवान राम करते हैं और फिर माता सीता की खोज और उन्हें लाने में सुग्रीव तन-मन से साथ देते हैं. यही तो है मित्रता समय पड़ने पर मित्र एक-दूसरे की सहायता में सदैव तत्पर रहें. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी