कब है निर्जला एकादशी, जानिए ज्येषठ माह में आने वाली सबसे कठिन एकादशी व्रत की तिथि और मुहूर्त

Nirjala ekadashi kab hai : एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है. ज्येष्ठ माह में पूरे वर्ष की सबसे कठिन मानी जाने वाली निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nirjala ekadashi date and shubh muhurat : निर्जला एकादशी का व्रत कैसे करें.

Nirjala Ekadashi 2024: एकादशी तिथि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा के समर्पित है. एकादशी की तिथि को व्रत रखकर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. ज्येष्ठ माह में वर्ष की सबसे कठिन मानी जाने वाली निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. यह व्रत ज्येष्ठ माह के  शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. मान्यता है पांडव भाइयों में से भीम ने ज्येष्ठ माह के  शुक्ल पक्ष की एकादशी  को बगैर जल ग्रहण किए एकादशी का व्रत किया था. इस व्रत को करने के कारण भीम को मोक्ष और लंबी आयु का वरदान प्राप्त हुआ था. निर्जला एकादशी को एकादशी व्रतों में विशेष माना जाता है ओर इससे वर्ष भर के एकादशी व्रत के बराकर माना जाता है. आइए जानते हैं कब है निर्जला एकादशी (Date of Nirjala Ekadashi), शुभ मुहूर्त और निर्जला एकादशी की पूजा विधि.

एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर आपने ये कार्य कर लिया तो मिलेशा प्रभु आशीर्वाद

निर्जला एकादशी की तिथि (Date of Nirjala Ekadashi)

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि  17 जून को प्रात: 4 बजकर 43 मिनट से शुरू हो जाएगी और अगले दिन 18 जून को सुबह 6 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून मंगलवार को रखा जाएगा.

निर्जला एकादशी को कैसे करें पूजा (Puja vidhi of Nirjala Ekadashi)

प्रात: काल उठकर देवी देवताओं के स्मरण कर निर्जला एकादशी वाले दिन को शुरू करना चाहिए. व्रत के दिन स्नान के बाद भगवान विष्णु को प्रिय पीले रंग के वसत्र पहले और मंदिर व पूजा घर की अच्छे से सफाई करें. इसके बाद पूजा की चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को स्थापित करें और विधि विधान से पूजा करें. भगवान विष्णु के उनके प्रिय पीले रंग के फूल चढ़ाएं.  इसकेबाद फल, हल्दी, चंदन, अक्षत चढ़ाएं और खीर को भोग लगाएं. विष्णु चालीसा का पाठ करें. व्रत के दिन जरूरतमंद को भोजन और वस्त्र का दान करें.

Advertisement

वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण एकादशी (Significance of Nirjala Ekadashi)

विष्णु पुराण में निर्जला एकादशी के महत्व के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से वर्ष भर के एकादशी व्रत का पुण्य प्राप्त हो सकता है. पांडव भाइयों में भीम ने इस एकादशी का व्रत रखा था जिसके कारण उन्हें मोक्ष और लंबी आयु का वरदान प्राप्त हुआ था.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान
Topics mentioned in this article